रांची: अरसे से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत राज्य के साक्षरता कर्मचारी संघ ने एक बार फिर आंदोलन को तेज कर दिया है. इस सिलसिले में शिक्षकों ने सीएम आवास घेरने की कोशिश की, लेकिन राजभवन के सामने प्रशासन द्वारा उन्हें रोक लिया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाए.
बता दें कि स्थायीकरण की मांग के साथ-साथ बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर झारखंड राज्य साक्षरता कर्मचारी संघ लगातार आंदोलित है. इससे पहले कर्मचारियों ने राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना भी दिया था, लेकिन अब तक उनकी मांगों की ओर संबंधित विभाग ने ध्यान नहीं दिया है.
मौके पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तो आने वाले समय में जोरदार आंदोलन होगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद शिक्षा मंत्री नीरा यादव के आवास का भी घेराव किया जाएगा. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार लगातार बरगलाने का काम कर रही है जो संगठन अब बर्दाश्त नहीं करेगी.