ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने किया कीर्तन, सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ भाजपा में जबरदस्त आक्रोश है. मानसून सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक ने सदन के बाहर ढोल और झाल बजाकर विधानसभा गेट पर जमकर नाचे. भाजपा की मांग है कि विधानसभा में बजरंग बली का मंदिर बनवाया जाए.

protest-of-bjp-outside-jharkhand-assembly-in-against-of-hemant-government
झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने किया भजन
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 1:36 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने का मामला पूरी तरह गर्माया हुआ है. बीजेपी इसको लेकर सदन से लेकर सड़क तक विरोध कर रही है. भाजपा का कहना है कि हेमंत सरकार तुष्टिकरण की नीति बना रही है. एक धर्म विशेष के लोगों को खुश करने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है जो सही नहीं है.

यह भी पढ़ें: नमाज के लिए रूम विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा, लगाया तुष्टिकरण का आरोप

ढोल और झाल बजाकर नाचे भाजपा विधायक

सरकार के इस फैसले के विरोध में बीजेपी ने मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक ढोल और झाल बजाकर विधानसभा गेट पर जमकर नाचे. एक तरफ कीर्तन चल रहा था तो दूसरी ओर विधायक नाच-गाकर अनोखे ढंग से इसका विरोध कर रहे थे.

देखें पूरी खबर

बजरंग बली का मंदिर बनवाने की मांग

देवघर विधायक नारायण दास विधायकों की टोली में जमकर थिरके. वहीं, रणधीर सिंह, सीपी सिंह और भानू प्रताप शाही ढोल और झाल बजाकर कीर्तन करते दिखे. भाजपा के कई विधायक इस दौरान चप्पल-जूता खोलकर पोर्टिको में भाजपा कीर्तन मंडली में शामिल रहे. विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण और अमर कुमार बाउरी ने स्पीकर पर जमकर निशाना साधा. भाजपा की मांग है कि विधानसभा में बजरंग बली का मंदिर बनवाया जाए.

हेमंत सरकार के फैसले के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में करीब एक घंटे तक भाजपा विधायकों की यह कीर्तन मंडली ने सदन के बाहर अनोखे ढंग से विरोध कर इतना जरूर जता दिया कि उनके अंदर हेमंत सरकार के इस फैसले से जबरदस्त आक्रोश है. इसको लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उपसचिव नवीन कुमार के हस्ताक्षर से विधानसभा ने एक चिट्ठी जारी की है जिसमें नमाज अता करने के लिए विधानसभा में एक कमरा आवंटित किया गया है. इसी को लेकर झारखंड में सियासी तापमान चढ़ा हुआ है.

रांची: झारखंड विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने का मामला पूरी तरह गर्माया हुआ है. बीजेपी इसको लेकर सदन से लेकर सड़क तक विरोध कर रही है. भाजपा का कहना है कि हेमंत सरकार तुष्टिकरण की नीति बना रही है. एक धर्म विशेष के लोगों को खुश करने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है जो सही नहीं है.

यह भी पढ़ें: नमाज के लिए रूम विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा, लगाया तुष्टिकरण का आरोप

ढोल और झाल बजाकर नाचे भाजपा विधायक

सरकार के इस फैसले के विरोध में बीजेपी ने मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक ढोल और झाल बजाकर विधानसभा गेट पर जमकर नाचे. एक तरफ कीर्तन चल रहा था तो दूसरी ओर विधायक नाच-गाकर अनोखे ढंग से इसका विरोध कर रहे थे.

देखें पूरी खबर

बजरंग बली का मंदिर बनवाने की मांग

देवघर विधायक नारायण दास विधायकों की टोली में जमकर थिरके. वहीं, रणधीर सिंह, सीपी सिंह और भानू प्रताप शाही ढोल और झाल बजाकर कीर्तन करते दिखे. भाजपा के कई विधायक इस दौरान चप्पल-जूता खोलकर पोर्टिको में भाजपा कीर्तन मंडली में शामिल रहे. विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण और अमर कुमार बाउरी ने स्पीकर पर जमकर निशाना साधा. भाजपा की मांग है कि विधानसभा में बजरंग बली का मंदिर बनवाया जाए.

हेमंत सरकार के फैसले के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में करीब एक घंटे तक भाजपा विधायकों की यह कीर्तन मंडली ने सदन के बाहर अनोखे ढंग से विरोध कर इतना जरूर जता दिया कि उनके अंदर हेमंत सरकार के इस फैसले से जबरदस्त आक्रोश है. इसको लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उपसचिव नवीन कुमार के हस्ताक्षर से विधानसभा ने एक चिट्ठी जारी की है जिसमें नमाज अता करने के लिए विधानसभा में एक कमरा आवंटित किया गया है. इसी को लेकर झारखंड में सियासी तापमान चढ़ा हुआ है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.