रांची: बिना सूचना के डीएवी स्कूल प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को निकालने और तानाशाही रवैया अपनाने को लेकर कांग्रेस के एनएसयूआई संगठन और स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डीएवी के प्रिंसिपल के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि प्रिंसिपल की ओर से मनमानी कर कनीय कर्मचारियों को लगातार स्कूल से बाहर निकाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कुएं से शव बरामद, 12 घंटे में हुआ मामले का खुलासा
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को बिना सूचना दिए स्कूल से निष्कासित किया जा रहा है, जबकि यह सभी कर्मचारी पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से स्कूल में काम कर रहे हैं. वहीं, न्यूनतम वेतन से भी कम इन कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है साथ ही साथ इन पर अत्याचार कर एक से अधिक काम कराए जा रहे हैं.
वहीं, स्कूल से निकाले जाने के बाद विरोध कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि पिछले कई दिनों से स्कूल प्रबंधन की ओर से तंग कर काम से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर उन लोगों ने कई बार प्रबंधन से शिकायत भी की लेकिन प्रिंसिपल कंचन सिंह ने बिना किसी शो-कॉज और बिना किसी मतलब के उनहें स्कूल से निकालने का काम किया.
वहीं, पूरे मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल कंचन सिंह ने तानाशाही रवैया दिखाते हुए कुछ भी कहने से बचती नजर आईं. जब उनसे फोन पर बार-बार जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वह रामगढ़ में रहने की बात कर कर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कहा जा रहा है की मैडम कंचन सिंह स्कूल में मौजूद हैं और वह मीडिया से बचने के लिए बार-बार झूठ बोल रही है.