रांची: झारखंड कैडर के 2008 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है. जैप एक के कमांडेंट अनीश गुप्ता, जमशेदपुर एसएसपी डॉ. तमिलवानन, चाईबासा एसपी अजय लिंडा, जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा, सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज को सिलेक्शन ग्रेड देने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है. गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक प्रोन्नति से अधिकारियों की पदस्थापना प्रभावित नहीं होगी. सभी चारों आईपीएस वर्तमान में जहां पदस्थापित हैं वे उसी पद पर योगदान देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए बादल पत्रलेख, केंद्र सरकार से की कृषि कानून वापस लेने की मांग
23 दिसंबर को हुई थी बैठक
23 दिसंबर 2020 को झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देने पर विचार के लिए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. बैठक में आईजी नवीन सिंह को एडीजी पद पर, डीआईजी अखिलेश झा को आईजी रैंक, साथ ही 2007 बैच के आईपीएस अनूप बिरथरे, सुनील भास्कर और मयूर पटेल को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देने पर विचार हुआ था. वहीं, एक जनवरी की देर रात ही आईपीएस नवीन सिंह, अखिलेश झा, अनूप बिरथरे और सुनील भास्कर को प्रोन्नति देते हुए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था. हालांकि, किसी विशेष कारण की वजह से मयूर पटेल का नाम प्रोन्नति लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.