ETV Bharat / city

विश्व के हर कोने में पहुंचेगी झारखंड की खुशबू, दीदियों की मेहनत पर चढ़ेगा पलाश का रंग, अमेजन और फ्लिपकार्ट देंगे प्लेटफॉर्म - कारोबार समाचार

कहते हैं कि हजारों करोड़ के टर्न ओवर वाली कई कंपनियों की शुरूआत कभी किसी छोटे से कमरे या गैराज में शुरू हुई थी. कुछ इसी तरह झारखंड के गांवों के छोटे से कमरों में अपनापन और प्यार से बने उत्पाद भी बहुत जल्द दुनिया के कोने-कोने में अपनी खुशबू बिखेरेंगे. मोरिंगा टी यानी सहजन के पत्ते की चाय , टेट्रा पैक में बकरी का दूध, कई तरह से शहद जैसे 37 से ज्यादा प्रोड्क्ट जल्द ही रिलायंस मार्ट, अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए दुनियाभर में बिकेंगे.

palash brand
palash brand
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 7:32 PM IST

रांचीः आदिवासी बहुल झारखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था यहां के महिलाओं के कंधों पर टीकी हुई है. कल तक शहर, कस्बा और गांव के बाजारों में यहां की महिलाएं हड़िया बेचती दिखती थीं. अब इनके हाथों बने प्रोडक्ट्स दुनिया के कोने-कोने में पहुंचेंगे. झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के अधीन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से 2 लाख 62 हजार स्वयं सहायता समूह बन चुके हैं, जिनसे 32 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं.

वीडियो में देखिए प्रेरणा देने वाली खबर

नौ माह की ट्रेनिंग के बाद 1 लाख 9 हजार महिलाएं उद्यमी के रूप में 37 प्रोडक्ट्स बनाकर अपनी पहचान बना चुकी हैं. व्यवस्थित बाजार नहीं मिलने के बावजूद इनका टर्न ओवर 39 करोड़ के आसपास हैं. जिसे 2023-24 तक एक हजार करोड़ तक पहुंचाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है. इसमे सहयोग मिलेगा फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिलायंस मार्ट का. जेएसएलपीएस ने दीदियों द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट्स को ब्रांड में कनवर्ट कर दिया है. इसे नाम दिया गया है पलाश. अहम बात यह है कि जेएसएलपीएस के सहयोग के अलग-अलग बैंको के मार्फत इन स्वयं सहायता समूहों को करीब 2,100 करोड़ का ऋण मिल चुका है. सबसे सुखद बात यह है कि रिपेमेंट रेट 98.9 प्रतिशत है. यानी ऋण मिलते ही महिलाएं इस कोशिश में जुट जाती हैं कि कैसे मुनाफा कमाते हुए बैंकों को पैसे चुकाए जाएं.

palash brand
उत्पादों की लंबी लिस्ट

क्या-क्या बना रही हैं दीदियां

खासकर अचार, यह ऐसा व्यंजन है जिसे सुनते ही मुंह में पानी भर आता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि झारखंड में कुछ ऐसे अचार बनते हैं जो कहीं नहीं मिलते. मसलन, महुआ, ओल और करइल (नये बांस के जड़ से बना) का अचार . इन दिनों ग्रीन टी का चलन बढ़ा है लेकिन झारखंड की मोरिंगा टी (सहजन के पत्ते से बना) कई मायनों में बेहद कारगर है. शूगर मरीज के लिए इसे रामबाण कहा जाता है. रसूखदार लोग इनदिनों 200 से 300 रुपए प्रति किलो खरीदकर ब्राउन राइस खाते हैं लेकिन झारखंड में इसी ब्राउन राइस को गोड़ा चावल कहा जाता है. यह महज 30 से 40 रुपए किलो मिलता है. इसे अलावा औषधीय गुणों से भरे कई तरह के साबुन, छीलके वाला अरहर दाल, मड़ुआ का आटा, जामुन का सिरका और करंज का शहद लोगों का खूब भा रहा है.

ये भी पढ़ें-अब महेंद्र सिंह धोनी करेंगे मुर्गी पालन, दिया गया दो हजार चूजों का ऑर्डर

महिला उद्यमी शोभा दीदी के जज्बे को सलाम

रांची से 10 किलोमीटर दूर नामकुम प्रखंड में एक गांव है कुटियातु. इस गांव की शोभा दीदी गांव की अन्य महिलाओं के सहयोग से लक्ष्मी श्री महिला समिति के नाम से कई प्रोडक्ट्स तैयार करती हैं. इनकी समिति द्वारा बनाए गए करंज का शहद, जामुन का सिरका और अलग-अलग तरह के अचार की डिमांड बढ़ने लगी है. इन्होंने 2008 में 28 हजार का लोन लिया था जिसे डेढ़ साल में वापस कर चुकी हैं. शुरूआत में रांची और दिल्ली में लगने वाले मेलों में जाकर अपना प्रोडक्ट्स बेचती थीं. इसके बाद बाजार मिलना मुश्किल होता था. कई दौर ऐसे आए जब इन्हें लगा कि काम करना मुश्किल है लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी. अब दीदियों के प्रोडक्ट्स को पलाश ब्रांड का नाम मिलने से सेल बढ़ गया है. जेएसएलपीएस ने सचिवालयों में डिस्प्ले काउंटर लगा दिया है. जहां बड़े अफसर भी सामान खरीद रहे हैं.

palash brand
लक्ष्मी श्री महिला समिति

लॉक डाउन का असर और व्यवस्थागत दिक्कतें

शोभा दीदी सिर्फ आठवीं तक पढ़ी हैं. लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत स्कॉर्पियों खरीद चुकी हैं. कहती हैं कि लॉक डाउन के कारण मार्च से अगस्त माह तक काम बंद रहा. अब फिर शुरू हुआ है. डब्बा खरीदने से लेकर, प्रिंट कराने और कच्चा माल खरीदने के लिए खुद बाजार, गांव और जंगल जाना पड़ता है. SHG में एक पुरूष को जोड़न की छूट मिलती तो काम और आसान हो जाता. कहती हैं कि 2019 में 1 लाख 70 हजार का सेल हुआ था. मुस्कुराते हुए कहती हैं कि मुनाफा 70 प्रतिशत हुआ . बस एक काउंटर मिल जाता तो बिक्री बढ़ जाती. लेकिन इन्हें नहीं मालूम कि पलाश प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्टऔर अमेजन का साथ मिलने वाला है.

palash brand
झारखंड का पलाश ब्रांड

जेएसएलपीएस की तैयारी

जेएसएलपीएस के एसपीएम एसपीएम नीतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि झारखंड के लोग बकरी पालन करते हैं. बकरी के दूध की खूब डिमांड है. जल्द ही इसे टेट्रा पैक के जरिए बाजार में लाया जाएगा. मोरिंगा टी यानी औषधीय गुणों से भरपपूर सहजन के पत्ते की चाय और शुद्ध सरसों का तेल भी बाजार में उपलब्ध होगा. जल्द ही शहर के स्तर पर पलाश ब्रांड का काउंटर भी खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि महिलाओं का समूह उद्यमिता से जुड़ा है तो दूसरा कृषि उत्पाद से. जेएसएलपीएस की ट्रेनिंग के आधार पर कृषि से जुड़ी महिलाएं गुणवत्ता युक्त फसल उपजाती हैं. उसी से महिला उद्यमी अपना उत्पाद तैयार करती हैं.

अमेजन और फ्लिपकार्ट की ओर से एक साल तक मुफ्त में स्टोरेज और डिलिवरी की व्यवस्था मिलेगी. इससे दीदियों द्वारा बनाया गया पलाश प्रोडक्ट्स दुनिया के कोने-कोने में पहुंचेगा. उम्मीद है कि 2023-24 तक पलाश ब्रांड का टर्न ओवर 1 हजार करोड़ हो जाएगा. फिर समझ सकते हैं कि झारखंड का गांवों की तस्वीर कैसी होगी. जरूरत है दीदियों के मेहनत को सम्मान देने की. कोरोना ने बहुत कुछ सीखा दिया है. ऐसे में ईटीवी भारत भी अपील करता है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पलाश ब्रांड का इस्तेमाल करें. इससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी.

रांचीः आदिवासी बहुल झारखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था यहां के महिलाओं के कंधों पर टीकी हुई है. कल तक शहर, कस्बा और गांव के बाजारों में यहां की महिलाएं हड़िया बेचती दिखती थीं. अब इनके हाथों बने प्रोडक्ट्स दुनिया के कोने-कोने में पहुंचेंगे. झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के अधीन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से 2 लाख 62 हजार स्वयं सहायता समूह बन चुके हैं, जिनसे 32 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं.

वीडियो में देखिए प्रेरणा देने वाली खबर

नौ माह की ट्रेनिंग के बाद 1 लाख 9 हजार महिलाएं उद्यमी के रूप में 37 प्रोडक्ट्स बनाकर अपनी पहचान बना चुकी हैं. व्यवस्थित बाजार नहीं मिलने के बावजूद इनका टर्न ओवर 39 करोड़ के आसपास हैं. जिसे 2023-24 तक एक हजार करोड़ तक पहुंचाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है. इसमे सहयोग मिलेगा फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिलायंस मार्ट का. जेएसएलपीएस ने दीदियों द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट्स को ब्रांड में कनवर्ट कर दिया है. इसे नाम दिया गया है पलाश. अहम बात यह है कि जेएसएलपीएस के सहयोग के अलग-अलग बैंको के मार्फत इन स्वयं सहायता समूहों को करीब 2,100 करोड़ का ऋण मिल चुका है. सबसे सुखद बात यह है कि रिपेमेंट रेट 98.9 प्रतिशत है. यानी ऋण मिलते ही महिलाएं इस कोशिश में जुट जाती हैं कि कैसे मुनाफा कमाते हुए बैंकों को पैसे चुकाए जाएं.

palash brand
उत्पादों की लंबी लिस्ट

क्या-क्या बना रही हैं दीदियां

खासकर अचार, यह ऐसा व्यंजन है जिसे सुनते ही मुंह में पानी भर आता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि झारखंड में कुछ ऐसे अचार बनते हैं जो कहीं नहीं मिलते. मसलन, महुआ, ओल और करइल (नये बांस के जड़ से बना) का अचार . इन दिनों ग्रीन टी का चलन बढ़ा है लेकिन झारखंड की मोरिंगा टी (सहजन के पत्ते से बना) कई मायनों में बेहद कारगर है. शूगर मरीज के लिए इसे रामबाण कहा जाता है. रसूखदार लोग इनदिनों 200 से 300 रुपए प्रति किलो खरीदकर ब्राउन राइस खाते हैं लेकिन झारखंड में इसी ब्राउन राइस को गोड़ा चावल कहा जाता है. यह महज 30 से 40 रुपए किलो मिलता है. इसे अलावा औषधीय गुणों से भरे कई तरह के साबुन, छीलके वाला अरहर दाल, मड़ुआ का आटा, जामुन का सिरका और करंज का शहद लोगों का खूब भा रहा है.

ये भी पढ़ें-अब महेंद्र सिंह धोनी करेंगे मुर्गी पालन, दिया गया दो हजार चूजों का ऑर्डर

महिला उद्यमी शोभा दीदी के जज्बे को सलाम

रांची से 10 किलोमीटर दूर नामकुम प्रखंड में एक गांव है कुटियातु. इस गांव की शोभा दीदी गांव की अन्य महिलाओं के सहयोग से लक्ष्मी श्री महिला समिति के नाम से कई प्रोडक्ट्स तैयार करती हैं. इनकी समिति द्वारा बनाए गए करंज का शहद, जामुन का सिरका और अलग-अलग तरह के अचार की डिमांड बढ़ने लगी है. इन्होंने 2008 में 28 हजार का लोन लिया था जिसे डेढ़ साल में वापस कर चुकी हैं. शुरूआत में रांची और दिल्ली में लगने वाले मेलों में जाकर अपना प्रोडक्ट्स बेचती थीं. इसके बाद बाजार मिलना मुश्किल होता था. कई दौर ऐसे आए जब इन्हें लगा कि काम करना मुश्किल है लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी. अब दीदियों के प्रोडक्ट्स को पलाश ब्रांड का नाम मिलने से सेल बढ़ गया है. जेएसएलपीएस ने सचिवालयों में डिस्प्ले काउंटर लगा दिया है. जहां बड़े अफसर भी सामान खरीद रहे हैं.

palash brand
लक्ष्मी श्री महिला समिति

लॉक डाउन का असर और व्यवस्थागत दिक्कतें

शोभा दीदी सिर्फ आठवीं तक पढ़ी हैं. लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत स्कॉर्पियों खरीद चुकी हैं. कहती हैं कि लॉक डाउन के कारण मार्च से अगस्त माह तक काम बंद रहा. अब फिर शुरू हुआ है. डब्बा खरीदने से लेकर, प्रिंट कराने और कच्चा माल खरीदने के लिए खुद बाजार, गांव और जंगल जाना पड़ता है. SHG में एक पुरूष को जोड़न की छूट मिलती तो काम और आसान हो जाता. कहती हैं कि 2019 में 1 लाख 70 हजार का सेल हुआ था. मुस्कुराते हुए कहती हैं कि मुनाफा 70 प्रतिशत हुआ . बस एक काउंटर मिल जाता तो बिक्री बढ़ जाती. लेकिन इन्हें नहीं मालूम कि पलाश प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्टऔर अमेजन का साथ मिलने वाला है.

palash brand
झारखंड का पलाश ब्रांड

जेएसएलपीएस की तैयारी

जेएसएलपीएस के एसपीएम एसपीएम नीतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि झारखंड के लोग बकरी पालन करते हैं. बकरी के दूध की खूब डिमांड है. जल्द ही इसे टेट्रा पैक के जरिए बाजार में लाया जाएगा. मोरिंगा टी यानी औषधीय गुणों से भरपपूर सहजन के पत्ते की चाय और शुद्ध सरसों का तेल भी बाजार में उपलब्ध होगा. जल्द ही शहर के स्तर पर पलाश ब्रांड का काउंटर भी खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि महिलाओं का समूह उद्यमिता से जुड़ा है तो दूसरा कृषि उत्पाद से. जेएसएलपीएस की ट्रेनिंग के आधार पर कृषि से जुड़ी महिलाएं गुणवत्ता युक्त फसल उपजाती हैं. उसी से महिला उद्यमी अपना उत्पाद तैयार करती हैं.

अमेजन और फ्लिपकार्ट की ओर से एक साल तक मुफ्त में स्टोरेज और डिलिवरी की व्यवस्था मिलेगी. इससे दीदियों द्वारा बनाया गया पलाश प्रोडक्ट्स दुनिया के कोने-कोने में पहुंचेगा. उम्मीद है कि 2023-24 तक पलाश ब्रांड का टर्न ओवर 1 हजार करोड़ हो जाएगा. फिर समझ सकते हैं कि झारखंड का गांवों की तस्वीर कैसी होगी. जरूरत है दीदियों के मेहनत को सम्मान देने की. कोरोना ने बहुत कुछ सीखा दिया है. ऐसे में ईटीवी भारत भी अपील करता है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पलाश ब्रांड का इस्तेमाल करें. इससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी.

Last Updated : Nov 11, 2020, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.