ETV Bharat / city

रांचीः बरियातू थाना के हाजत से कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - Police in search of absconding prisoner in Ranchi

रांची के बरियातू थाना के हाजत से एक कैदी फरार हो गया. कैदी के हाजत से फरार होने की खबर से थाने में हड़कंप मच गया है. फरार कैदी फिरोज अंसारी है. वह इलाही बख्श कॉलोनी में का रहने वाला है. सदर थाने की पुलिस ने उसे चेन छिनतई के एक मामले में 27 मई को गिरफ्तार किया था.

police station
बरियातू पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : May 30, 2020, 1:14 PM IST

रांचीः राजधानी के बरियातू थाना के हाजत से एक कैदी फरार हो गया. कैदी के हाजत से फरार होने की खबर से थाने में हड़कंप मच गया. हालांकि हाजत से फरार होने के बाद बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा समेत कई पुलिस पदाधिकारी आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आ सका.

कौन है फरार कैदी
फरार कैदी फिरोज अंसारी है और वह इलाही बख्श कॉलोनी में रहता है. सदर थाने की पुलिस ने उसे चेन छिनतई के एक मामले में 27 मई को गिरफ्तार किया था. सुरक्षा को लेकर सदर पुलिस ने आरोपी फिरोज को बरियातू थाना के हाजत में रखा था. इधर, बरियातू और सदर थाने की पुलिस फरार कैदी को गिरफ्तारी करने के लिए गुप्तचरों की भी मदद ले रही है, हालांकि अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है. इस मामले में आरोपी फिरोज के खिलाफ अलग से बरियातू थाने में केस दर्ज किया गया है.

रात को लॉक नहीं किया था गेट
कोकर इलाही बख्श कॉलोनी के रहने वाले आरोपी फिरोज अंसारी को सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को गिरफ्तार किया था. उसी रात को उसे बरियातू थाना के हाजत में रखा गया था कैदी की सुरक्षा में सिपाही मिथलेश पांडेय और ओडी ड्यूटी उमा शंकर सिंह तैनात थे. तैनात पुलिसकर्मियों ने कैदी को खाना देने के बाद हाजत के गेट को लॉक नहीं कर पाए थे. इसी का फायदा कैदी फिरोज ने उठाया और आधी रात को जब तैनात पुलिसकर्मी सो गए तब आरोपी फिरोज ने गेट खोला और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड सरकार की सख्ती, जज समेत कई के खिलाफ जांच के आदेश



अगले दिन सुबह में हुई जानकारी
बरियातू थाना में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब 28 मई की सुबह कैदी को देखने के लिए हाजत के पास गए तो देखा कि गेट खुला है और भीतर में कैदी भी नहीं है. इसके बाद थाना में हड़कंप मच गया. तैनात पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर और आसपास में कैदी को खोजा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. जिसके बाद थानेदार को इसकी जानकारी दी गई.

डीएसपी ने एसएसपी को सौंपी रिपोर्ट
एसएसपी अनीष गुप्ता ने इस मामले की जांच की जिम्मेवारी सदर डीएसपी को सौंपी थी. मामले की जांच करने के बाद डीएसपी दीपक पांडेय ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है। रिपोर्ट में कैदी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने की बात कही गई है.

छिनतई के कई मामले हैं दर्ज
कोकर इलाही बख्श कॉलोनी का रहने वाला आरोपी फिरोज अंसारी का आपराधिक रिकार्ड रहा है. उस पर छिनतई और लूट के कई मामले दर्ज हैं. कई बार वह जेल भी जा चुका है. हाल के दिनों में वह कोकर इलाके में एक महिला से चेन की छिनतई भी किया था, इसी मामले में पुलिस उसे तलाश कर रही थी.

रांचीः राजधानी के बरियातू थाना के हाजत से एक कैदी फरार हो गया. कैदी के हाजत से फरार होने की खबर से थाने में हड़कंप मच गया. हालांकि हाजत से फरार होने के बाद बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा समेत कई पुलिस पदाधिकारी आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आ सका.

कौन है फरार कैदी
फरार कैदी फिरोज अंसारी है और वह इलाही बख्श कॉलोनी में रहता है. सदर थाने की पुलिस ने उसे चेन छिनतई के एक मामले में 27 मई को गिरफ्तार किया था. सुरक्षा को लेकर सदर पुलिस ने आरोपी फिरोज को बरियातू थाना के हाजत में रखा था. इधर, बरियातू और सदर थाने की पुलिस फरार कैदी को गिरफ्तारी करने के लिए गुप्तचरों की भी मदद ले रही है, हालांकि अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है. इस मामले में आरोपी फिरोज के खिलाफ अलग से बरियातू थाने में केस दर्ज किया गया है.

रात को लॉक नहीं किया था गेट
कोकर इलाही बख्श कॉलोनी के रहने वाले आरोपी फिरोज अंसारी को सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को गिरफ्तार किया था. उसी रात को उसे बरियातू थाना के हाजत में रखा गया था कैदी की सुरक्षा में सिपाही मिथलेश पांडेय और ओडी ड्यूटी उमा शंकर सिंह तैनात थे. तैनात पुलिसकर्मियों ने कैदी को खाना देने के बाद हाजत के गेट को लॉक नहीं कर पाए थे. इसी का फायदा कैदी फिरोज ने उठाया और आधी रात को जब तैनात पुलिसकर्मी सो गए तब आरोपी फिरोज ने गेट खोला और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड सरकार की सख्ती, जज समेत कई के खिलाफ जांच के आदेश



अगले दिन सुबह में हुई जानकारी
बरियातू थाना में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब 28 मई की सुबह कैदी को देखने के लिए हाजत के पास गए तो देखा कि गेट खुला है और भीतर में कैदी भी नहीं है. इसके बाद थाना में हड़कंप मच गया. तैनात पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर और आसपास में कैदी को खोजा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. जिसके बाद थानेदार को इसकी जानकारी दी गई.

डीएसपी ने एसएसपी को सौंपी रिपोर्ट
एसएसपी अनीष गुप्ता ने इस मामले की जांच की जिम्मेवारी सदर डीएसपी को सौंपी थी. मामले की जांच करने के बाद डीएसपी दीपक पांडेय ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है। रिपोर्ट में कैदी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने की बात कही गई है.

छिनतई के कई मामले हैं दर्ज
कोकर इलाही बख्श कॉलोनी का रहने वाला आरोपी फिरोज अंसारी का आपराधिक रिकार्ड रहा है. उस पर छिनतई और लूट के कई मामले दर्ज हैं. कई बार वह जेल भी जा चुका है. हाल के दिनों में वह कोकर इलाके में एक महिला से चेन की छिनतई भी किया था, इसी मामले में पुलिस उसे तलाश कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.