रांचीः झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस मुख्यालय भी सतर्क हो गया है. झारखंड पुलिस की प्रवक्ता आईजी सुमन गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में किसी भी तरह की प्रेस ब्रीफिंग पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है.
लगातार संक्रमित हो रहे पुलिस और पत्रकार
दरअसल, हाल के दिनों में राजधानी रांची के कई पत्रकार और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए पुलिस मुख्यालय ने यह फैसला लिया है कि फिलहाल प्रेस ब्रीफिंग होने से संक्रमण फैलने का खतरा है. इसलिए अब ब्रीफिंग एक सप्ताह तक बंद रहेगा. एक सप्ताह के बाद इस मामले पर समीक्षा की जाएगी कि और फिर आगे की सूचना प्रेस मीडिया को दी जाएगी.
लगातार बढ़ रही संख्या
अनलॉक के दूसरे चरण में राजधानी रांची में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के शिकार पुलिस और पत्रकार हो रहे हैं. राजधानी रांची में अपराध की बीट पर काम करने वाले कई पत्रकार संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, अब तक 32 से ज्यादा पुलिसकर्मी केवल राजधानी रांची में कोरोना के संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.