ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट- पुलिस मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग बंद, आईजी ने जारी किया निर्देश

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 11:58 AM IST

रांची में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस मुख्यालय भी काफी सतर्क हो गया है. इसके मद्देनजर आईजी सुमन गुप्ता ने किसी भी तरह की प्रेस ब्रीफिंग पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है.

Press briefing closed at police headquarters in ranchi
पुलिस मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग बंद

रांचीः झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस मुख्यालय भी सतर्क हो गया है. झारखंड पुलिस की प्रवक्ता आईजी सुमन गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में किसी भी तरह की प्रेस ब्रीफिंग पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है.

लगातार संक्रमित हो रहे पुलिस और पत्रकार

दरअसल, हाल के दिनों में राजधानी रांची के कई पत्रकार और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए पुलिस मुख्यालय ने यह फैसला लिया है कि फिलहाल प्रेस ब्रीफिंग होने से संक्रमण फैलने का खतरा है. इसलिए अब ब्रीफिंग एक सप्ताह तक बंद रहेगा. एक सप्ताह के बाद इस मामले पर समीक्षा की जाएगी कि और फिर आगे की सूचना प्रेस मीडिया को दी जाएगी.

लगातार बढ़ रही संख्या

अनलॉक के दूसरे चरण में राजधानी रांची में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के शिकार पुलिस और पत्रकार हो रहे हैं. राजधानी रांची में अपराध की बीट पर काम करने वाले कई पत्रकार संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, अब तक 32 से ज्यादा पुलिसकर्मी केवल राजधानी रांची में कोरोना के संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

रांचीः झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस मुख्यालय भी सतर्क हो गया है. झारखंड पुलिस की प्रवक्ता आईजी सुमन गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में किसी भी तरह की प्रेस ब्रीफिंग पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है.

लगातार संक्रमित हो रहे पुलिस और पत्रकार

दरअसल, हाल के दिनों में राजधानी रांची के कई पत्रकार और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए पुलिस मुख्यालय ने यह फैसला लिया है कि फिलहाल प्रेस ब्रीफिंग होने से संक्रमण फैलने का खतरा है. इसलिए अब ब्रीफिंग एक सप्ताह तक बंद रहेगा. एक सप्ताह के बाद इस मामले पर समीक्षा की जाएगी कि और फिर आगे की सूचना प्रेस मीडिया को दी जाएगी.

लगातार बढ़ रही संख्या

अनलॉक के दूसरे चरण में राजधानी रांची में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के शिकार पुलिस और पत्रकार हो रहे हैं. राजधानी रांची में अपराध की बीट पर काम करने वाले कई पत्रकार संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, अब तक 32 से ज्यादा पुलिसकर्मी केवल राजधानी रांची में कोरोना के संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.