ETV Bharat / city

ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर, 11 बटालियन लेंगी परेड में हिस्सा - मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में स्वतत्रंता दिवस को लेकर तैयारी जोरों पर है. पुलिस जवान परेड की रिहर्सल कर रहे हैं. 15 अगस्त को 9 बजे मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री झंडा फहराएंगे. इस बार कोरोना के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह काफी सादगी से मनाया जाएगा.

preparations for independence day at morhabadi maidan ranchi
परेड की रिहर्सल
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 12:13 PM IST

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतत्रंता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. मोरहाबादी मैदान में जवान परेड की रिहर्सल कर रहे हैं. 13 अगस्त को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा. 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के मौके पर विभिन्न जवानों की टुकड़ियों द्वारा परेड प्रस्तुत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाएगी कांग्रेस, 25 सदस्यीय समिति का गठन

11 बटालियन लेंगी परेड में हिस्सा

15 अगस्त को होने वाले परेड में इस साल झारखंड आर्म्ड फोर्स, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड पुलिस की महिला बटालियन, झारखंड जगुआर, एसएसबी के बटालियन के साथ-साथ एनसीसी कैडर भी हिस्सा लेंगे. 15 अगस्त को 9 बजे मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री झंडोतोलन करेंगे. कोविड-19 को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार आम लोगों का प्रवेश नहीं होगा. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम में हर हाल में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा.

देखें पूरी खबर
200 जवानों के जिम्मे मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा का जिम्मा

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान 200 पुलिस जवानों के हवाले होगा. इसमें 50 से अधिक मजिस्ट्रेट और 200 से अधिक पुलिस बलों को तैनात करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा सादे लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे.

preparations for independence day at morhabadi maidan ranchi
परेड की रिहर्सल करते जवान
रात्रि से शुरू होगा सघन चेकिंग अभियान

स्वतंत्रा दिवस की सुरक्षा को लेकर 13 अगस्त से ही पूरे जिले में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना गश्ती को लगातार सड़कों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी सुरेंद्र झा स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. 14 अगस्त को शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जाएगा. इधर, एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त फोर्स को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

शहर से लेकर गांव तक निगरानी

रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हर जगह खास प्रयास किया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, रांची के ग्रामीण इलाके जहां नक्सलियों का मूवमेंट है. वहां लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

कोविड को लेकर बरती जाएगी एहतियात

रांची के हटिया एएसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन के दौरान सिर्फ जिन लोगों के पास एंट्री पास होगा उन्हें ही अंदर आने दिया जाएगा. वहीं, परेड के दौरान भी सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा. एएसपी के अनुसार परेड में हिस्सा लेने वाले सभी प्लाटून मेंबर को एक कलर का मास्क दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी को यह कहा गया है कि वह कोविड-19 नियमों पालन करें ताकि परेड से पहले कोई भी बीमार न पड़े.

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतत्रंता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. मोरहाबादी मैदान में जवान परेड की रिहर्सल कर रहे हैं. 13 अगस्त को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा. 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के मौके पर विभिन्न जवानों की टुकड़ियों द्वारा परेड प्रस्तुत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाएगी कांग्रेस, 25 सदस्यीय समिति का गठन

11 बटालियन लेंगी परेड में हिस्सा

15 अगस्त को होने वाले परेड में इस साल झारखंड आर्म्ड फोर्स, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड पुलिस की महिला बटालियन, झारखंड जगुआर, एसएसबी के बटालियन के साथ-साथ एनसीसी कैडर भी हिस्सा लेंगे. 15 अगस्त को 9 बजे मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री झंडोतोलन करेंगे. कोविड-19 को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार आम लोगों का प्रवेश नहीं होगा. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम में हर हाल में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा.

देखें पूरी खबर
200 जवानों के जिम्मे मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा का जिम्मा

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान 200 पुलिस जवानों के हवाले होगा. इसमें 50 से अधिक मजिस्ट्रेट और 200 से अधिक पुलिस बलों को तैनात करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा सादे लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे.

preparations for independence day at morhabadi maidan ranchi
परेड की रिहर्सल करते जवान
रात्रि से शुरू होगा सघन चेकिंग अभियान

स्वतंत्रा दिवस की सुरक्षा को लेकर 13 अगस्त से ही पूरे जिले में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना गश्ती को लगातार सड़कों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी सुरेंद्र झा स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. 14 अगस्त को शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जाएगा. इधर, एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त फोर्स को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

शहर से लेकर गांव तक निगरानी

रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हर जगह खास प्रयास किया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, रांची के ग्रामीण इलाके जहां नक्सलियों का मूवमेंट है. वहां लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

कोविड को लेकर बरती जाएगी एहतियात

रांची के हटिया एएसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन के दौरान सिर्फ जिन लोगों के पास एंट्री पास होगा उन्हें ही अंदर आने दिया जाएगा. वहीं, परेड के दौरान भी सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा. एएसपी के अनुसार परेड में हिस्सा लेने वाले सभी प्लाटून मेंबर को एक कलर का मास्क दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी को यह कहा गया है कि वह कोविड-19 नियमों पालन करें ताकि परेड से पहले कोई भी बीमार न पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.