ETV Bharat / city

छठ महापर्व को लेकर बह रही भक्ति की धारा, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी - दुमका में छठ पूजा की तैयारी पूरी

छठ को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है. सभी जगह घाट की साफ-सफाई पूरी हो चुकी है. वहीं, कोरोना को लेकर इस बार घाट पर सुरक्षा की भी व्यवस्था की जा रही है.

preparations-complete-for-chhath-puja-in-jharkhand
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 5:09 PM IST

रांची: चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका है. छठ महापर्व को लेकर एक अलग ही तस्वीर दिखाई दे रही है. छठ महापर्व को लेकर तालाब और नदी के घाट तैयार हैं. श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो चुका है. खरना अनुष्ठान से पूर्व छठ व्रतियों ने घाट पूजा करते हुए छठी मैया और भगवान भास्कर को अर्पित किया है. छठ घाटों का सौंदर्य देखते ही बन रहा है. श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है.

रांची में छठ पूजा की तैयारी

आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज दूसरा दिन खरना हो रहा है. झारखंड सरकार के द्वारा अनुमति के बाद श्रद्धालु घाट पर अर्घ्य दे पाएंगे, लेकिन घाट पर गंदगी भरी पड़ी है. नदी का पानी इतना गंदा है कि श्रद्धालुु कैसे अर्घ्य दे पाएंगे. इसके लिए रांची नगर निगम के द्वारा घाटों की साफ-सफाई शुरू तो की गई है, लेकिन राजधानी के कई घाट ऐसे हैं, जहां अभी तक पूरी तरह से सफाई नहीं हो पायी है.

देखिए पूरी खबर

निखर उठा है छठ घाटों का सौंदर्य

लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ उपनगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र में छठ महापर्व का आयोजन पूरे भक्ति भाव के साथ किया जाता है. शहर के बड़ा तालाब, ठकुराइन तालाब, श्रीराम मंदिर फुलवारी तालाब, शंख नदी घाट, कोयल नदी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ महापर्व के मौके पर भगवान भास्कर और छठी मैया को अर्घ्य अर्पित करते हैं. लोहरदगा जिले में हर धर्म समुदाय के लोगों की सहभागिता इसमें नजर आती है. छठ महापर्व को लेकर छठ घाट का सौंदर्य निखर उठा है. छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. सरकार द्वारा गाइडलाइन में संशोधन किए जाने के बाद छठ पूजा समितियों और नगर परिषद की ओर से छठ घाट में आवश्यक सुविधाओं को लेकर व्यापक तैयारी की गई है.

देखिए पूरी खबर

साहिबगंज में छठ

आस्था का महापर्व छठ में आज शाम को खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटा के लिए निर्जल उपवास शुरू होने जा रहा है. गंगा घाटों पर स्नान कर शुद्ध जल लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. शहर के मुक्तेश्वर घाट, शकुन्तला सहाय घाट, चानन घाट सहित राजमहल के गंगा घाटों पर श्रद्धलुओं की भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस पर्व का बेसब्री से इंताजर रहता है. इस पर्व में पूरा परिवार का एकजुट होता है.

दुमका में छठ

दुमका के बासुकीनाथ नगर पंचायत सहित जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. छठ घाटों की साफ-सफाई रंग-रोगन आकर्षक विद्युत साज-सज्जा का कार्य पूरा हो चुका है. बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र एवं जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई एवं आवश्यक तैयारियां पूरी हो रही है. बासुकिनाथ शिव गंगा घाट में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दिन यहां भीड़ का आलम रहता है कि चारों घाट, छठ वर्तियो और भक्तों से भर जाता है. इस बार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों के द्वारा सभी प्रकार की एहतियातन आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

रांची: चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका है. छठ महापर्व को लेकर एक अलग ही तस्वीर दिखाई दे रही है. छठ महापर्व को लेकर तालाब और नदी के घाट तैयार हैं. श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो चुका है. खरना अनुष्ठान से पूर्व छठ व्रतियों ने घाट पूजा करते हुए छठी मैया और भगवान भास्कर को अर्पित किया है. छठ घाटों का सौंदर्य देखते ही बन रहा है. श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है.

रांची में छठ पूजा की तैयारी

आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज दूसरा दिन खरना हो रहा है. झारखंड सरकार के द्वारा अनुमति के बाद श्रद्धालु घाट पर अर्घ्य दे पाएंगे, लेकिन घाट पर गंदगी भरी पड़ी है. नदी का पानी इतना गंदा है कि श्रद्धालुु कैसे अर्घ्य दे पाएंगे. इसके लिए रांची नगर निगम के द्वारा घाटों की साफ-सफाई शुरू तो की गई है, लेकिन राजधानी के कई घाट ऐसे हैं, जहां अभी तक पूरी तरह से सफाई नहीं हो पायी है.

देखिए पूरी खबर

निखर उठा है छठ घाटों का सौंदर्य

लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ उपनगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र में छठ महापर्व का आयोजन पूरे भक्ति भाव के साथ किया जाता है. शहर के बड़ा तालाब, ठकुराइन तालाब, श्रीराम मंदिर फुलवारी तालाब, शंख नदी घाट, कोयल नदी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ महापर्व के मौके पर भगवान भास्कर और छठी मैया को अर्घ्य अर्पित करते हैं. लोहरदगा जिले में हर धर्म समुदाय के लोगों की सहभागिता इसमें नजर आती है. छठ महापर्व को लेकर छठ घाट का सौंदर्य निखर उठा है. छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. सरकार द्वारा गाइडलाइन में संशोधन किए जाने के बाद छठ पूजा समितियों और नगर परिषद की ओर से छठ घाट में आवश्यक सुविधाओं को लेकर व्यापक तैयारी की गई है.

देखिए पूरी खबर

साहिबगंज में छठ

आस्था का महापर्व छठ में आज शाम को खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटा के लिए निर्जल उपवास शुरू होने जा रहा है. गंगा घाटों पर स्नान कर शुद्ध जल लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. शहर के मुक्तेश्वर घाट, शकुन्तला सहाय घाट, चानन घाट सहित राजमहल के गंगा घाटों पर श्रद्धलुओं की भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस पर्व का बेसब्री से इंताजर रहता है. इस पर्व में पूरा परिवार का एकजुट होता है.

दुमका में छठ

दुमका के बासुकीनाथ नगर पंचायत सहित जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. छठ घाटों की साफ-सफाई रंग-रोगन आकर्षक विद्युत साज-सज्जा का कार्य पूरा हो चुका है. बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र एवं जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई एवं आवश्यक तैयारियां पूरी हो रही है. बासुकिनाथ शिव गंगा घाट में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दिन यहां भीड़ का आलम रहता है कि चारों घाट, छठ वर्तियो और भक्तों से भर जाता है. इस बार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों के द्वारा सभी प्रकार की एहतियातन आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

Last Updated : Nov 19, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.