रांची: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के परेड के लिए रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह के दौरान अलग-अलग विभागों की ओर से झांकियां पेश होंगी. वहीं केंद्रीय बलों के साथ-साथ झारखंड पुलिस के अलग-अलग विंग भी शानदार परेड का प्रदर्शन करेंगे. समारोह के दौरान कोई कमी ना हो इसके लिए परेड में हिस्सा लेने वाले सभी बटालियन हर दिन 3 घंटे लगातार मोरहाबादी मैदान में परेड का रिहर्सल कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- सीएम हेमंत सोरेन ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा
कोविड को लेकर बरती जा रही है सावधानी
हटिया एएसपी विनीत कुमार पूरे परेड का नेतृत्व कर रहे हैं. विनीत कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सभी जवान मास्क पहनकर ही रिहर्सल कर रहे हैं. वहीं उन्हें हिदायत भी दी गई है कि 26 जनवरी तक वे भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं.