रांची: झारखंड की मधुपुर विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय सुरक्षा की तैयारियां कर रहा है. मधुपुर उपचुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से सुरक्षा बलों की तैनाती कहां-कहां होगी और कितने सुरक्षाबलों की जरूरत होगी उसका एक खाका तैयार किया है.
पुलिस मुख्यालय की तैयारी पूरी
झारखंड पुलिस आईजी अभियान सह प्रवक्ता अमोल वी होमकर ने बताया कि देवघर एसपी ने पूर्व में संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथ और वहां के लिए जरूरी सुरक्षा बलों की मांग संबंधी प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था. इसके बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा इंतजाम को लेकर खाका तैयार किया. अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव के लिए तकरीबन 22 कंपनी केंद्रीय बल की जरूरत पड़ेगी. वहीं, 27 कंपनी इको बल की मांग की गई है. वहीं, 1,670 जिला सशस्त्र बल, 451 लाठी पार्टी और लगभग 700 पुलिस अफसरों की आवश्यकता बताई गई है.
17 अप्रैल को मतदान
17 अप्रैल को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में वीआईपी और दूसरे उम्मीदवारों की सुरक्षा, चेक नाका, आरओपी, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, बाइक पेट्रोलिंग और ईवीएम रिजर्व, ऑब्जर्वर सिक्योरिटी के लिए कुल 1,000 जिला सशस्त्र बल के अलावा एक कंपनी केंद्रीय बल और एक कंपनी इको बल की जरूरत पड़ेगी. बलों की कुल क्षमता के 10 प्रतिशत को कोरोना संक्रमण के कारण आरक्षित करने का भी प्रस्ताव है.
रोजाना चल रहा है अभियान
चुनाव के पूर्व जिले के सभी वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. गुरुवार को भी चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर डीजीपी नीरज सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. पुलिस मुख्यालय की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय को सुरक्षा संबंधी प्रस्ताव भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि एक-दो दिनों के अंदर गृह मंत्रालय की तरफ से सहमति प्रदान कर दी जाएगी, जिसके बाद मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा बलों की तैनाती कहां कहां होगी और कितनी होगी यह साफ हो जाएगा.