ETV Bharat / city

रांची में कोरोना टीकाकरण की सभी तैयारी, मॉक ड्रिल के जरिए किया गया पूर्वाभ्यास - रांची समाचार

झारखंड में मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारी चल रही है. इसे लेकर सदर अस्पताल में डीसी छवि रंजन की मौजूदगी में मॉक ड्रिल टीकाकरण का आयोजन किया गया. रांची के अलावा पलामू, पाकुड़, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और चतरा में कोरोना टीका लगाने को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया.

corona vaccination through mock drill in Jharkhand
कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारी
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 1:23 PM IST

रांचीः नए साल में लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे बड़ा तोहफा कोरोना के टीका के रूप में मिलने जा रहा है. भारत में भी इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. झारखंड में मॉक ड्रिल के जरिए टीकाकरण को लेकर तैयारी चल रही है. झारखंड के रांची के अलावा पलामू, पाकुड़, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और चतरा में कोरोना टीका लगाने को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया. सदर अस्पताल में डीसी छवि रंजन की मौजूदगी में मॉक ड्रिल टीकाकरण का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 25-25 स्वास्थ्यकर्मियों के बीच यह पूर्वाभास किया जा रहा है. इस मॉक ड्रिल में टीके को कोल्ड चैन प्वाइंट से केंद्र तक लाने और टीकाकरण की तमाम प्रक्रिया को व्यवहार और प्रयोग के तौर पर रखा गया है. हालांकि सांकेतिक रूप से टीका भी लगाया जा रहा है. 3 प्वाइंट में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-3 जनवरी को मनाई जाएगी मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती, जानिए उनके गांव में कैसे हो रही है तैयारी

इस दौरान व्यक्ति को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की जांच और वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की तैयारियों का जायजा लिया गया. रांची के सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त छवि रंजन, सिविल सर्जन समेत कई स्वास्थ्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे. कोरोना का टीका लगाना कठिन काम होगा और इसे सरल बनाने के लिए ही यह तमाम तैयारी देश स्तर पर की जा रही है.

जानकारी तो यह भी मिल रही है कि केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद जनवरी माह में ही राज्य में कोरोना का टीका लगना शुरू हो सकता है. केंद्र की ओर से भेजे गए दिशा निर्देश और राज्यस्तर पर की गई तैयारी के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर पांच वेक्सीनेटर ऑफिसरों की टीम टीकाकरण का कार्य करेंगे और मॉक ड्रिल के जरिए इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. मॉक ड्रिल के दौरान यह नजारा रांची के सदर अस्पताल में देखने को भी मिला.

रांचीः नए साल में लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे बड़ा तोहफा कोरोना के टीका के रूप में मिलने जा रहा है. भारत में भी इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. झारखंड में मॉक ड्रिल के जरिए टीकाकरण को लेकर तैयारी चल रही है. झारखंड के रांची के अलावा पलामू, पाकुड़, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और चतरा में कोरोना टीका लगाने को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया. सदर अस्पताल में डीसी छवि रंजन की मौजूदगी में मॉक ड्रिल टीकाकरण का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 25-25 स्वास्थ्यकर्मियों के बीच यह पूर्वाभास किया जा रहा है. इस मॉक ड्रिल में टीके को कोल्ड चैन प्वाइंट से केंद्र तक लाने और टीकाकरण की तमाम प्रक्रिया को व्यवहार और प्रयोग के तौर पर रखा गया है. हालांकि सांकेतिक रूप से टीका भी लगाया जा रहा है. 3 प्वाइंट में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-3 जनवरी को मनाई जाएगी मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती, जानिए उनके गांव में कैसे हो रही है तैयारी

इस दौरान व्यक्ति को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की जांच और वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की तैयारियों का जायजा लिया गया. रांची के सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त छवि रंजन, सिविल सर्जन समेत कई स्वास्थ्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे. कोरोना का टीका लगाना कठिन काम होगा और इसे सरल बनाने के लिए ही यह तमाम तैयारी देश स्तर पर की जा रही है.

जानकारी तो यह भी मिल रही है कि केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद जनवरी माह में ही राज्य में कोरोना का टीका लगना शुरू हो सकता है. केंद्र की ओर से भेजे गए दिशा निर्देश और राज्यस्तर पर की गई तैयारी के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर पांच वेक्सीनेटर ऑफिसरों की टीम टीकाकरण का कार्य करेंगे और मॉक ड्रिल के जरिए इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. मॉक ड्रिल के दौरान यह नजारा रांची के सदर अस्पताल में देखने को भी मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.