ETV Bharat / city

जब गहरी नींद में थे रांचीवासी, तब बिजली ने की आंख मिचौली, कई घरों के विद्युत उपकरण हो गये डेड - voltage fluctuation in ranchi

रांची में एक बार फिर बिजली विभाग(Electricity Department) की लापरवाही सामने आई है. देर रात करीब 1:00 बजे तेज हवा चलने लगी इसके बाद कई इलाकों में वोल्टेज फ्लकचुएट होने लगा. वोल्टेज की समस्या के कारण कई लोगों के बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए.

electricity problem in ranchi
electricity problem in ranchi
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:32 AM IST

रांची: बिजली विभाग की लापरवाही(Electricity Department) का खामियाजा राजधानी रांची के कई इलाकों के लोगों को उठाना पड़ा है. मंगलवार की देर रात जब रांची के लोग गहरी नींद में सो रहे थे तब कोकर समेत कई इलाकों में वोल्टेज के फ्लकचुएट(voltage fluctuation) होने से घरों के विद्युत उपकरण डेड हो गए. देर रात करीब 1:00 बजे तेज हवा चलने लगी, इसी दौरान लचर विद्युत व्यवस्था ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. विद्युत सप्लाई काटते-काटते इतनी देरी हो गई कि कई घरों के बल्ब पंखे फ्रिज, कंप्यूटर डेड हो गए.

ये भी पढ़ें: राजधानी में बिजली की आंख मिचौली से परेशान रहे लोग, लगाया कार्यालय का चक्कर

वोल्टेज फ्लकचुएट होने से लोगों को हुई परेशानी

मानसून के मद्देनजर मेंटेनेंस वर्क को लेकर आए दिन राजधानी में बिजली काटी जा रही है, लेकिन मंगलवार की देर रात हुई घटना है यह बताती है कि झारखंड का बिजली विभाग कितना अलर्ट रहता है. पिछले दिनों भी शाम के वक्त वोल्टेज फ्लकचुएट होने से लोगों को परेशानी हुई थी. उस वक्त जब उपभोक्ताओं ने कोकर स्थित सब स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

ये भी पढ़ें: बिजली समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक, ऊर्जा सचिव से भी की बात

रविवार को भी कई इलाकों में बिजली थी गुल

इससे पहले रविवार के दिन भी घंटों तक राजधानी के विभिन्न इलाकों में बिजली गुल रही. जिस वजह से छुट्टी का दिन लोगों का परेशानी से भरा रहा. ओरमांझी के बीआईटी इलाके में शनिवार दोपहर से ही बिजली आपूर्ति बाधित (Power Supply Interrupted) रही. जिस वजह से लोगों को पानी और अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ा. इसके अलावा कोकर, तिरिल रोड, रानी बागान, दीपाटोली, न्यू नगर, जयप्रकाश नगर इलाके में भी रविवार को घंटों तक बिजली गुल रही. जिस कारण लोग लगातार बिजली विभाग के कर्मचारियों को अपनी शिकायत दर्ज कराते रहे.

रांची: बिजली विभाग की लापरवाही(Electricity Department) का खामियाजा राजधानी रांची के कई इलाकों के लोगों को उठाना पड़ा है. मंगलवार की देर रात जब रांची के लोग गहरी नींद में सो रहे थे तब कोकर समेत कई इलाकों में वोल्टेज के फ्लकचुएट(voltage fluctuation) होने से घरों के विद्युत उपकरण डेड हो गए. देर रात करीब 1:00 बजे तेज हवा चलने लगी, इसी दौरान लचर विद्युत व्यवस्था ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. विद्युत सप्लाई काटते-काटते इतनी देरी हो गई कि कई घरों के बल्ब पंखे फ्रिज, कंप्यूटर डेड हो गए.

ये भी पढ़ें: राजधानी में बिजली की आंख मिचौली से परेशान रहे लोग, लगाया कार्यालय का चक्कर

वोल्टेज फ्लकचुएट होने से लोगों को हुई परेशानी

मानसून के मद्देनजर मेंटेनेंस वर्क को लेकर आए दिन राजधानी में बिजली काटी जा रही है, लेकिन मंगलवार की देर रात हुई घटना है यह बताती है कि झारखंड का बिजली विभाग कितना अलर्ट रहता है. पिछले दिनों भी शाम के वक्त वोल्टेज फ्लकचुएट होने से लोगों को परेशानी हुई थी. उस वक्त जब उपभोक्ताओं ने कोकर स्थित सब स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

ये भी पढ़ें: बिजली समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक, ऊर्जा सचिव से भी की बात

रविवार को भी कई इलाकों में बिजली थी गुल

इससे पहले रविवार के दिन भी घंटों तक राजधानी के विभिन्न इलाकों में बिजली गुल रही. जिस वजह से छुट्टी का दिन लोगों का परेशानी से भरा रहा. ओरमांझी के बीआईटी इलाके में शनिवार दोपहर से ही बिजली आपूर्ति बाधित (Power Supply Interrupted) रही. जिस वजह से लोगों को पानी और अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ा. इसके अलावा कोकर, तिरिल रोड, रानी बागान, दीपाटोली, न्यू नगर, जयप्रकाश नगर इलाके में भी रविवार को घंटों तक बिजली गुल रही. जिस कारण लोग लगातार बिजली विभाग के कर्मचारियों को अपनी शिकायत दर्ज कराते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.