रांची: बिजली की मेंटेनेंस के काम को लेकर शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न जगहों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पूरे शहर की बिजली काटी जाएगी और लोड शैडिंग की भी समस्या देखी जाएगी. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक कार्यालय से यह सूचना जारी की गई है.
राजधानी रांची में शुक्रवार को कई इलाके में लगभग 9 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बता दें कि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक राजधानी के कई इलाकों में लोड शैडिंग की समस्या देखी जा सकती है. हालांकि यह भी बताया गया है कि मेंटेनेंस के दौरान जिस इलाके में बिजली काटने की जरूरत नहीं होगी उस इलाके में बिजली मुहैया कराई जाएगी.
ये भी पढें- झारखंड डीजीपी की सूचना पर बिहार में पकड़े गए छह शूटर, जेल से दी गई थी हत्या की सुपारी
वहीं, आपको बता दें कि सरकार द्वारा जीरो पावर कट का दवा किया गया है इसी को लेकर बिजली विभाग राजधानी में बिजली की जुड़ी समस्याओं को समाप्त करने में लगातार जुटी हुई है. वहीं, विशेष परिस्थिति के लिए बिजली विभाग के द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि संस्थानों या अन्य स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर रखें, ताकि बिजली कटने से किसी तरह की कोई समस्या ना हो.