रांचीः कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी के लिए तैनात किए गए सीआरपीएफ जवानों की दो कंपनियां गुरुवार से क्वॉरेंटाइन कर दी जाएंगी. गुरुवार की शाम 200 नए जवानों की कंपनियां हिंदपीढ़ी पहुंच जाएगी. पूर्व से ही निर्धारित रोस्टर के अनुसार हिंदपीढ़ी में दो सप्ताह की ड्यूटी के बाद क्वॉरेंटाइन किए जाने का आदेश जारी हुआ था.
ये भी पढ़ें- कोडरमा में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से लौट थे
फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ड्यूटी का है निर्देश
सीआरपीएफ जवानों को ड्यूटी के लिए खुद के बचाव के साथ ड्यूटी का निर्देश दिया गया है. जवानों को हिदायत दी गई कि फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए ड्यूटी करेंगे. पूरी सावधानी के साथ कोई भी सामान को छुएंगे.
बता दें कि रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर जवान मांगे थे. इसके दो सप्ताह बाद रांची पुलिस को सीआरपीएफ की दो कंपनिया मिलीं थी. रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने बीते 14 अप्रैल को पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर हिंदपीढ़ी में प्रतिनियुक्ति के लिए रैफ के जवान मांगे थे, जब 13 अप्रैल को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेने गई पुलिस व मेडिकल की टीम पर हमला हुआ था. जमकर हंगामा किया गया था. पुलिस और मेडिकल टीम पर पथराव किए गए थे. उसी दिन बैरिकेटिंग लगाने को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़ गए थे.