रांचीः देशभर में लगातार बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर राजधानी रांची के प्रेस क्लब में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से प्रेस वार्ता सह फेसबुक लाइव का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूरे देश भर में फेसबुक लाइव के जरिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने लोगों को संबोधित किया और साथ ही पूरे देश भर में किस तरीके से जनसंख्या विस्फोट हो रहा है इन मुद्दों पर विचार विमर्श किया.
इस दौरान सुचिता सिंह ने देश में बढ़ती हुई जनसंख्या विस्फोट विषय पर चर्चा किया. प्रदेश अध्यक्ष निशिकांत चौहान ने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार को वक्तव्य को सुनने और इस विषय को समझने का आग्रह किया. वहीं, युवा प्रदेश अध्यक्ष अविनाश आर्या चंद्रवंशी ने इस विषय पर जल्द से जल्द संसद में जनसंख्या नियंत्रण बिल लागू करने की बात कही और इस मुहिम को जाति धर्म और वोट की राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का साथ मांगा.
ये भी पढ़ें-खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फटने से ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष निशिकांत चौहान ,संचालन सुचिता सिंह और बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित युवा प्रदेश अध्यक्ष अविनाश आर्या चंद्रवंशी ने की. तीनों अध्यक्षों ने बढ़ती जनसंख्या के मुद्दों को लेकर प्रेस को संबोधित किया. आयोजित बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के सुमन सौरभ, शिवराज कुमार, नीलम देवी,कृति गुप्ता,अजय दुबे,सुनील सिंह, उषा देवी सूरजभान सिंह, विक्रम सिंह, मंजू देवी, राधा नायक उपस्थित रहे.