रांची: भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. पाकिस्तान के साथ मैच का हर भारतीय को बेसब्री से इंतजार भी रहता है. लेकिन इस बार बात कुछ अलग है. पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में गैर मुस्लिमों और बाहरियों को जान से मारा जा रहा है. ऐसे हालात में इस बात चर्चा होने लगी है कि क्या भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्डकप : दुबई में क्रिकेट का महाकुंभ, फैन्स पर चढ़ा रोमांच का बुखार, जानें सब कुछ
कुत्ते की पूंछ है पाकिस्तान
इसी मामले पर झारखंड की राजधानी रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि ऐसे देश के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के बहुसंख्यक की यही मंशा है. सीपी सिंह ने पाकिस्तान की तुलना कुत्ते की पूंछ से की. उन्होंने कहा कि जो देश भारत में आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाता हो, उसके साथ किसी भी तरह के संबंध का कोई मतलब नहीं है.
खेल से बढ़ेगा सौहार्द
दूसरी तरफ झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झामुमो इस मसले पर अलग राय रखती है. पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि खेल तो खेल होता है. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से ही दो देश आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल बना सकते हैं. खेलप्रेमी भी यही चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शामिल होना एक मजबूरी भी है. दूसरी तरफ झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा पाकिस्तान पर क्यों फोड़ती है. क्या हम इतने सक्षम नहीं है कि एक पिद्दी से राष्ट्र पाकिस्तान का मुकाबला कर सकें. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने कई बार पाकिस्तान को धूल चटाया है. उसके दो टुकड़े कर दिए. लेकिन वर्तमान सरकार पाकिस्तान का राग गाकर वोट की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के वर्तमान हालात के लिए कौन जिम्मेवार है. इस मसले पर प्रधानमंत्री क्यों नहीं कुछ बोलते हैं.