रांची: झारखंड में 2 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव के 2 दिन पहले एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी विधायक समेत आजसू के विधायक मौजूद रहे. बैठक के बाद एनडीए के सभी विधायकों को टाटीसिलवे स्थित सरला बिरला स्कूल में ही ठहरने को कहा गया है. जिसके बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. जिस कारण उन्हें एक जगह पर एकत्रित किया गया है. यूं कहे तो 3 दिनों तक सभी को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. पहले जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी दूसरे कई विधायकों को लेकर भागते थे. खुद अपने विधायकों को कैद कर रहे हैं यह बीजेपी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.