ETV Bharat / city

राजधानी के थाने में मची अफरी-तफरी, थानेदार की फटकार पर पुलिसकर्मी ने किया आत्महत्या का प्रयास - झारखंड समाचार

रांची के अरगोड़ा थाना में थानेदार के फटकार के बाद एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की कोशिश की, उसके बाद वह बेहोश हो गया. इस पूरे मामले की बड़े अधिकारी जांच कर रहे हैं.

अरगोड़ा थाना की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:01 AM IST

रांची : जिले के अरगोड़ा थाने में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी थाना प्रभारी के बहुत अधिक डांटने, आपत्तिजनक शब्द बोलने से हतोत्साहित होकर बेहोश हो गया. इससे पहले उसने थाने में ही आत्महत्या का प्रयास भी किया.

जानकारी के अनुसार एक कागज को लेकर अरगोड़ा थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने पुलिसकर्मी फसी अहमद खान को थानेदार ने बहुत ज्यादा डांट दिया. डांटते समय थाना प्रभारी ने काफी अपशब्दों का भी प्रयोग किया. इसी बीच अचानक पुलिसकर्मी थाना प्रभारी के कमरे में ही बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज करवाकर पुलिस की गाड़ी से उसे घर पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें- चतरा में कथित भूख से एक और मौत, जानें पूरी सच्चाई

फिलहाल इस मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी मिली है. वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले पर एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है इसकी पूरी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

रांची : जिले के अरगोड़ा थाने में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी थाना प्रभारी के बहुत अधिक डांटने, आपत्तिजनक शब्द बोलने से हतोत्साहित होकर बेहोश हो गया. इससे पहले उसने थाने में ही आत्महत्या का प्रयास भी किया.

जानकारी के अनुसार एक कागज को लेकर अरगोड़ा थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने पुलिसकर्मी फसी अहमद खान को थानेदार ने बहुत ज्यादा डांट दिया. डांटते समय थाना प्रभारी ने काफी अपशब्दों का भी प्रयोग किया. इसी बीच अचानक पुलिसकर्मी थाना प्रभारी के कमरे में ही बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज करवाकर पुलिस की गाड़ी से उसे घर पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें- चतरा में कथित भूख से एक और मौत, जानें पूरी सच्चाई

फिलहाल इस मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी मिली है. वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले पर एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है इसकी पूरी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Intro:राँची

रांची के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के खटंगा सरना टोली गांव में शौच के लिए गई महिला और उंसके ढाई वर्षीय बेटे को जंगली हाथी ने कुचल दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सुषमा टोप्पो अपने बेटे सुमन अविरल खलखो को शौच के लिए घर के बगल स्थित अपने खेत में ले गयी थी। इसी दौरान अचानक जंगली हाथी आ गया और दोनों को खेत में पटक पटक कऱ और पैरों से कुचल कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते हैं ककरिया टीओपी से पुलिस बल और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

गौरतलब है कि इन दिनों रांची के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक पसरा हुआ है ।हाथियों का एक झुंड लगातार जंगलों से निकल कर ग्रामीणों के खेतों में खाने की खोज में आ रहा है। इस दौरान अगर कोई ग्रामीण हाथियों को दिखाई दे रहे हैं तो वे उन्हें जान से मार दे रहे हैं।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.