रांची: राजधानी में बुधवार देर रात पुलिस लाइन में पोस्टेड जवान ने पत्नी से अनबन के बाद खुद को गोली मार ली. घायल जवान को उसकी पत्नी ने ही पड़ोसियों की मदद से रिम्स पहुंचाया. फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि पत्नी का कहना है कि जवान को गलती से गोली लगी है, खुदकुशी की कोशिश नहीं की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जवान समीर आनंद सिन्हा की उसकी पत्नी रेणु सिन्हा से किसी बात को लेकर अनबन हुई. इसके बाद जवान अपने कमरे में गया और सर्विस रिवाल्वर अपने पेट में सटाकर खुद को गोली मार ली. गोली शरीर को छेदती हुई पीठ से निकल गई. गोली की आवाज सुनकर पत्नी कमरे में दौड़ी, तो अंदर का मंजर देखकर बदहवासी में चीखने लगी.
शोर सुनकर पड़ोस के लोग जुटे और जवान को लेकर रिम्स पहुंचे. घायल जवान को रिम्स के माइनर ओटी में इलाज के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. समीर आनंद मूल रूप से लोहरदगा का रहने वाला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जवान को सर्विस रिवाल्वर से गोली लगी है. किस परिस्थिति में गोली चली इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल जवान की स्थिति खतरे से बाहर है.