ETV Bharat / city

वाट्सएप पर सूचना देकर होली की छुट्टियां मनाइए बिंदास, पुलिस करेगी घर की हिफाजत - रांची पुलिस

बंद घरों में चोरी पर लगाम लगाने के लिए अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार ने एक नई पहल कर बंद घरों की निगरानी का तरीका ढूंढा है. उन्होंने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है. अगर आप होली की छुट्टी में जा रहे हैं तो इसकी जानकारी पुलिस के वाट्सएप ग्रुप में दें. पुलिस घर की निगरानी करेगी.

Crime Control in Ranchi, Holi 2020, Jharkhand Police, Ranchi Police, WhatsApp Group of Police,  रांची में क्राइम कंट्रोल, होली 2020, झारखंड पुलिस, रांची पुलिस, पुलिस का वाट्सएप ग्रुप
रांची पुलिस
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 4:30 PM IST

रांची: पुलिस भी अब क्राइम कंट्रोल के लिए वाट्सएप ग्रुप की मदद लेगी. खास तौर पर बंद घरों में चोरी पर लगाम लगाने के लिए अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार ने एक नई पहल कर बंद घरों की निगरानी का तरीका ढूंढा है. उन्होंने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है, इसकी शुरुआत वसंत विहार कॉलोनी के लोगों के बीच की गई है.

देखें पूरी खबर

शेयर करें जानकारी

इस ग्रुप के जरिए अरगोड़ा थानेदार ने सुझाव दिया है कि होली या अन्य त्यौहारों में अगर अपना घर बंद कर कहीं बाहर जा रहे हैं, तो अपना नाम, पूरा पता, हाउस नंबर, मोहल्ला और गली नंबर की पूरी जानकारी शेयर करें.

ये भी पढ़ें- रिम्स में लालू यादव परेशान, सता रहा कोरोना का डर

सूचना दें, घर की रखवाली करेगी पुलिस

वाट्सएप पर सूचना छोड़ जाएं कि कितने दिन के लिए बाहर जा रहे हैं, ताकि अरगोड़ा थाने की हर गश्ती दल वहां से गुजरने के दौरान घर की निगरानी कर सके. गुजरने के दौरान वहां रुककर खटखटा लेंगे. ताकि यह पता चल सके कि कहीं चोरों ने सेंधमारी की कोशिश या सेंधमारी तो नहीं की है. चूंकि कई बार दिन में ही चोर घरों को निशाना बनाते हैं. रात के समय भी ताला तोड़े जाते हैं. पुलिस हर समय ऐसे घरों पर निगरानी करेगी. जाहिर है यह पहल चोरी रोकने में बेहतर साबित होगी. जिले भर में इसे अपनाना बेहतर कदम होगा.

बैठक कर लोगों को किया गया जागरुक

वाट्सएप ग्रुप बनाकर पुलिस ने एक बैठक की. इसमें इलाके के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. इस दौरान अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार ने एक वाट्सएप की उपयोगिता बता सूचनाएं आदान-प्रदान करने का सुझाव दिया. इसे लोगों ने एक बेहतर पहल बताकर नियमित तौर पर पुलिस को सूचनाएं देने की बात कही. लोगों ने कहा कि केवल घर बंद करने की नहीं, बल्कि हर गतिविधियों की सूचनाएं उसमें पोस्ट की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम, अर्जुन मुंडा ने दवा और सेनेटरी पैड का किया वितरण

अरगोड़ा थाने के ग्रुप में दिया जाएगा कार्रवाई का निर्देश

वाट्सएप ग्रुप पर बंद घरों की सूचनाएं मिलने के बाद उन सूचनाओं को अरगोड़ा थाना के वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया जाएगा. जिसमें, बीट के अफसर, पीसीआर और गश्ती दल को निगरानी का निर्देश दिया जाएगा. फिलहाल यह पक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है. व्यवहारिक तौर पर बंद घरों की निगरानी सफल साबित हो रही है. अब तक पांच से छह घरों की सुरक्षित निगरानी की जा चुकी है. अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र को वार्डवार, मोहल्लावार, गली के अनुसार सभी को जोड़ा जाएगा, ताकि चोरी सहित अन्य अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.

रांची: पुलिस भी अब क्राइम कंट्रोल के लिए वाट्सएप ग्रुप की मदद लेगी. खास तौर पर बंद घरों में चोरी पर लगाम लगाने के लिए अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार ने एक नई पहल कर बंद घरों की निगरानी का तरीका ढूंढा है. उन्होंने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है, इसकी शुरुआत वसंत विहार कॉलोनी के लोगों के बीच की गई है.

देखें पूरी खबर

शेयर करें जानकारी

इस ग्रुप के जरिए अरगोड़ा थानेदार ने सुझाव दिया है कि होली या अन्य त्यौहारों में अगर अपना घर बंद कर कहीं बाहर जा रहे हैं, तो अपना नाम, पूरा पता, हाउस नंबर, मोहल्ला और गली नंबर की पूरी जानकारी शेयर करें.

ये भी पढ़ें- रिम्स में लालू यादव परेशान, सता रहा कोरोना का डर

सूचना दें, घर की रखवाली करेगी पुलिस

वाट्सएप पर सूचना छोड़ जाएं कि कितने दिन के लिए बाहर जा रहे हैं, ताकि अरगोड़ा थाने की हर गश्ती दल वहां से गुजरने के दौरान घर की निगरानी कर सके. गुजरने के दौरान वहां रुककर खटखटा लेंगे. ताकि यह पता चल सके कि कहीं चोरों ने सेंधमारी की कोशिश या सेंधमारी तो नहीं की है. चूंकि कई बार दिन में ही चोर घरों को निशाना बनाते हैं. रात के समय भी ताला तोड़े जाते हैं. पुलिस हर समय ऐसे घरों पर निगरानी करेगी. जाहिर है यह पहल चोरी रोकने में बेहतर साबित होगी. जिले भर में इसे अपनाना बेहतर कदम होगा.

बैठक कर लोगों को किया गया जागरुक

वाट्सएप ग्रुप बनाकर पुलिस ने एक बैठक की. इसमें इलाके के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. इस दौरान अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार ने एक वाट्सएप की उपयोगिता बता सूचनाएं आदान-प्रदान करने का सुझाव दिया. इसे लोगों ने एक बेहतर पहल बताकर नियमित तौर पर पुलिस को सूचनाएं देने की बात कही. लोगों ने कहा कि केवल घर बंद करने की नहीं, बल्कि हर गतिविधियों की सूचनाएं उसमें पोस्ट की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम, अर्जुन मुंडा ने दवा और सेनेटरी पैड का किया वितरण

अरगोड़ा थाने के ग्रुप में दिया जाएगा कार्रवाई का निर्देश

वाट्सएप ग्रुप पर बंद घरों की सूचनाएं मिलने के बाद उन सूचनाओं को अरगोड़ा थाना के वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया जाएगा. जिसमें, बीट के अफसर, पीसीआर और गश्ती दल को निगरानी का निर्देश दिया जाएगा. फिलहाल यह पक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है. व्यवहारिक तौर पर बंद घरों की निगरानी सफल साबित हो रही है. अब तक पांच से छह घरों की सुरक्षित निगरानी की जा चुकी है. अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र को वार्डवार, मोहल्लावार, गली के अनुसार सभी को जोड़ा जाएगा, ताकि चोरी सहित अन्य अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.