ETV Bharat / city

छठ पूजा के दौरान चोरों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, बाइक दस्ता सभी थाना क्षेत्रों में बंद पड़े घरों की करेगी निगरानी - Police keep a close eye on thieves

छठ पूजा के दौरान शहर में चोरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है. बंद पड़े घरों को चोर निशाना नहीं बना सके इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में बाइक दस्ते को गश्त पर लगाया गया है.

Police keep a close eye on thieves during Chhath
Police keep a close eye on thieves during Chhath
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 2:15 PM IST

रांची: राजधानी की पुलिस ने छठ के दौरान चोरों पर नकेल कसने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. छठ के दौरान घरों को बंद कर घाट पर जाने या शहर से बाहर जाने की स्थिति में बंद पड़े घरों को चोर निशाना नहीं बना सकें इसके लिए शहर के सभी थाना क्षेत्रों में 24 घंटे बाइक दस्ता को गश्त पर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: दुमका में घाटों पर छठ व्रतियों का पहुंचना शुरू, सुरक्षा के सख्त इंतजाम

दस्ते का गश्त जारी
10 और 11 नवंबर को छठ वाले दिन तीन शिफ्टों में मोटरसाइकिल दस्ता घूम-घूम कर बंद पड़े घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर निगरानी करेंगे. ताकि चोर किसी घर में सेंधमारी न कर सके. इसके लिए तीन शिफ्ट बांटे गए हैं, आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों मेंं टाइगर मोबाइल दस्ते शहर के 24 हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी रखेंगे. इस बाइक दस्ते के अलावा थाने की पेट्रोलिंग को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है जिसकी मॉनिटरिंग इलाके के डीएसपी करेंगे. वहीं सभी थानेदारों को भी अलर्ट किया गया है.

चोरो ने मचा रखा है उत्पात
बता दें कि राजधानी रांची में चोरों ने उत्पात मचाया हुआ है. सोमवार रात भी सरकारी क्वार्टर समेत नौ घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने रांची पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. जैप वन के हवलदार विजय लामा के डोरंडा भवानीपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में चोरों ने चोरी करने के बाद उसमें आग लगा दी. इन घरों में चोरी को तब अंजाम दिया गया जब मालिक अपने घरों को बंद कर छठ करने के लिए गए हुए थे. बताया जा रहा है कि नौ घरों में तकरीबन 50 लाख रुपए की चोरों ने चोरी की है. चोरों ने जिन इलाकों में चोरी की है, उसमें सदर थाना क्षेत्र के पीएचईडी कॉलोनी स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के छह घर, लालपुर थाना क्षेत्र के कचहरी डिप्टी पाड़ा में एक घर और डोरंडा भवनीपुर सी टाइप क्वार्टर शामिल है.


इन इलाकों में चिह्नित किए गए हॉट स्पॉट
धुर्वा इलाके के पंचमुखी, धुर्वा बस स्टैंड, सीटीओ रोड, जगन्नाथपुर इलाके के सिंह मोड़, विकास नगर, पटेल नगर, एकता नगर, तुपुदाना इलाका के शांति नगर, एंसलियरी, सेंटोरियम रोड, ङ्क्षरग रोड का इलाका, कोतवाली क्षेत्र के अपर बाजार, पुरानी रांची, बरियातू इलाके के हाउंसिंग कॉलोनी, जोड़ा तालाब, डॉक्टर्स कॉलोनी, सदर इलाके के गढ़ाटोली, शांति नगर, हैदरअली रोड सहित अन्य थाना क्षेत्र के कई इलाकों को शामिल किया गया है.

पुलिस की लोगों से अपील
छठ मनाने घर से बाहर जा रहे लोगों से पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कई अपील की है. पुलिस ने लोगों से घरों और अपार्टमेंटों में सीसीटीवी कैमरा को ऑन रखने, घर के किसी एक लाइट को जलता हुआ छोड़ेने, पड़ोसी और वाचमैन को जरूर जानकारी देकर घर से निकलने, कीमती सामान, नकद, जेवर को बैंक लॉकर में रखने और नजदीकी पुलिस स्टेशन को घर छोड़ने की सूचना देने की अपील की है.

घाटों पर सतर्क रहे लोग

पुलिस ने पूजा के दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए भी लोगों से अपील की है. पुलिस ने लोगों से घाट पर उतरते समय गहरे पानी में नहीं उतरने, यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने, वाहनों का प्रयोग कम करने, बच्चों के पॉकेट पर नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखने और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

किसी भी तरह की घटना की सूचना या किसी तरह की मदद के लिए पुलिस विभाग की तरफ से अधिकारियों को नंबर भी जारी किया गया है. जो इस प्रकार हैं.

अधिकारी फोन नंबर
उपायुक्त रांची 9431708333
एसएसपी रांची 9431706136
सिटी एसपी रांची 9431706137
ग्रामीण एसपी रांची9431706138
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर9431101954
एसडीओ रांची9431701700

रांची: राजधानी की पुलिस ने छठ के दौरान चोरों पर नकेल कसने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. छठ के दौरान घरों को बंद कर घाट पर जाने या शहर से बाहर जाने की स्थिति में बंद पड़े घरों को चोर निशाना नहीं बना सकें इसके लिए शहर के सभी थाना क्षेत्रों में 24 घंटे बाइक दस्ता को गश्त पर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: दुमका में घाटों पर छठ व्रतियों का पहुंचना शुरू, सुरक्षा के सख्त इंतजाम

दस्ते का गश्त जारी
10 और 11 नवंबर को छठ वाले दिन तीन शिफ्टों में मोटरसाइकिल दस्ता घूम-घूम कर बंद पड़े घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर निगरानी करेंगे. ताकि चोर किसी घर में सेंधमारी न कर सके. इसके लिए तीन शिफ्ट बांटे गए हैं, आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों मेंं टाइगर मोबाइल दस्ते शहर के 24 हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी रखेंगे. इस बाइक दस्ते के अलावा थाने की पेट्रोलिंग को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है जिसकी मॉनिटरिंग इलाके के डीएसपी करेंगे. वहीं सभी थानेदारों को भी अलर्ट किया गया है.

चोरो ने मचा रखा है उत्पात
बता दें कि राजधानी रांची में चोरों ने उत्पात मचाया हुआ है. सोमवार रात भी सरकारी क्वार्टर समेत नौ घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने रांची पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. जैप वन के हवलदार विजय लामा के डोरंडा भवानीपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में चोरों ने चोरी करने के बाद उसमें आग लगा दी. इन घरों में चोरी को तब अंजाम दिया गया जब मालिक अपने घरों को बंद कर छठ करने के लिए गए हुए थे. बताया जा रहा है कि नौ घरों में तकरीबन 50 लाख रुपए की चोरों ने चोरी की है. चोरों ने जिन इलाकों में चोरी की है, उसमें सदर थाना क्षेत्र के पीएचईडी कॉलोनी स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के छह घर, लालपुर थाना क्षेत्र के कचहरी डिप्टी पाड़ा में एक घर और डोरंडा भवनीपुर सी टाइप क्वार्टर शामिल है.


इन इलाकों में चिह्नित किए गए हॉट स्पॉट
धुर्वा इलाके के पंचमुखी, धुर्वा बस स्टैंड, सीटीओ रोड, जगन्नाथपुर इलाके के सिंह मोड़, विकास नगर, पटेल नगर, एकता नगर, तुपुदाना इलाका के शांति नगर, एंसलियरी, सेंटोरियम रोड, ङ्क्षरग रोड का इलाका, कोतवाली क्षेत्र के अपर बाजार, पुरानी रांची, बरियातू इलाके के हाउंसिंग कॉलोनी, जोड़ा तालाब, डॉक्टर्स कॉलोनी, सदर इलाके के गढ़ाटोली, शांति नगर, हैदरअली रोड सहित अन्य थाना क्षेत्र के कई इलाकों को शामिल किया गया है.

पुलिस की लोगों से अपील
छठ मनाने घर से बाहर जा रहे लोगों से पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कई अपील की है. पुलिस ने लोगों से घरों और अपार्टमेंटों में सीसीटीवी कैमरा को ऑन रखने, घर के किसी एक लाइट को जलता हुआ छोड़ेने, पड़ोसी और वाचमैन को जरूर जानकारी देकर घर से निकलने, कीमती सामान, नकद, जेवर को बैंक लॉकर में रखने और नजदीकी पुलिस स्टेशन को घर छोड़ने की सूचना देने की अपील की है.

घाटों पर सतर्क रहे लोग

पुलिस ने पूजा के दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए भी लोगों से अपील की है. पुलिस ने लोगों से घाट पर उतरते समय गहरे पानी में नहीं उतरने, यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने, वाहनों का प्रयोग कम करने, बच्चों के पॉकेट पर नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखने और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

किसी भी तरह की घटना की सूचना या किसी तरह की मदद के लिए पुलिस विभाग की तरफ से अधिकारियों को नंबर भी जारी किया गया है. जो इस प्रकार हैं.

अधिकारी फोन नंबर
उपायुक्त रांची 9431708333
एसएसपी रांची 9431706136
सिटी एसपी रांची 9431706137
ग्रामीण एसपी रांची9431706138
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर9431101954
एसडीओ रांची9431701700
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.