ETV Bharat / city

थाना प्रभारी पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप, जमीन विवाद के मामले में एक पक्ष के साथ की मारपीट - Khizri MLA Rajesh Kachhap

रांची में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद का मामला सामने आया है. जिसमें थाना प्रभारी पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप है. दरअसल, थानेदार ने एक पक्ष के साथ मारपीट की है. इसकी जानकारी जब विधायक को मिली तो विधायक थाना पहुंचे लेकिन थानेदार ने विधायक से भी मुलाकात नहीं की.

Police Station in-charge accused of unilateral action on land dispute case in Ranchi
जमीन विवाद का मामला
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 2:16 AM IST

रांची: खरसीदाग के पिंडारकोम गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में ओपी प्रभारी बैद्यनाथ कुमार पर थाने बुलाकर एक पक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. ओपी प्रभारी पर जमीन पर कब्जा करवाने को लेकर ग्रामीणों को पीटने का भी आरोप लगाया गया है. थानेदार की पिटाई में आनंद प्रकाश मिंज और समीर मिंज नाम के दो व्यक्ति चोटिल हो गये. वहीं, घटना का वीडियो बना रहे सावन मिंज का मोबाइल थानेदार ने तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-मानकी मुंडा संघ के प्रतिनिधियों ने CM को सौंपा मांग पत्र, कोल्हान स्वशासन परिषद के गठन की उठाई मांग

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना खिजरी विधायक राजेश कच्छप को दी. विधायक जब घटना की जानकारी लेने थाना पहुंचे तो थानेदार ने उनसे भी ठीक से बात नहीं की. विधायक थाने में बैठे रहे लेकिन थानेदार वहां से उठकर चले गए. वहीं, सावन मिंज ने बताया कि वह अपनी जमीन पर घर बनाना चाहते हैं, इसलिए जेसीबी से जमीन को समतल किया जा रहा था. इस बीच दूसरे पक्ष के पौलुस मिंज ने इसकी सूचना थाने को दी. जिसके बाद दल-बल के साथ थानेदार मौके पर पहुंचे और जेसीबी को बंद कराकर थाना बुलाया.

दोनों पक्ष के थाना पहुंचने को कुछ देर बाद थानेदार आये और दूसरे पक्ष से पूछा कि कौन जमीन समतल करवा रहा था. जब पीड़ित ने बताया कि यह उसकी जमीन है, जिस पर वह घर बनाना चाहते हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी गाली गलौज और मारपीट करने लगे. वहीं, महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. इस संबंध में जब थानेदार के मोबाईल नंबर पर संपर्क किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिला. इस संबंध में डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया है. वहीं, थानेदार पर पीड़ित पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाया है. सोमवार को मामले की जांच की जाएगी उसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रांची: खरसीदाग के पिंडारकोम गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में ओपी प्रभारी बैद्यनाथ कुमार पर थाने बुलाकर एक पक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. ओपी प्रभारी पर जमीन पर कब्जा करवाने को लेकर ग्रामीणों को पीटने का भी आरोप लगाया गया है. थानेदार की पिटाई में आनंद प्रकाश मिंज और समीर मिंज नाम के दो व्यक्ति चोटिल हो गये. वहीं, घटना का वीडियो बना रहे सावन मिंज का मोबाइल थानेदार ने तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-मानकी मुंडा संघ के प्रतिनिधियों ने CM को सौंपा मांग पत्र, कोल्हान स्वशासन परिषद के गठन की उठाई मांग

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना खिजरी विधायक राजेश कच्छप को दी. विधायक जब घटना की जानकारी लेने थाना पहुंचे तो थानेदार ने उनसे भी ठीक से बात नहीं की. विधायक थाने में बैठे रहे लेकिन थानेदार वहां से उठकर चले गए. वहीं, सावन मिंज ने बताया कि वह अपनी जमीन पर घर बनाना चाहते हैं, इसलिए जेसीबी से जमीन को समतल किया जा रहा था. इस बीच दूसरे पक्ष के पौलुस मिंज ने इसकी सूचना थाने को दी. जिसके बाद दल-बल के साथ थानेदार मौके पर पहुंचे और जेसीबी को बंद कराकर थाना बुलाया.

दोनों पक्ष के थाना पहुंचने को कुछ देर बाद थानेदार आये और दूसरे पक्ष से पूछा कि कौन जमीन समतल करवा रहा था. जब पीड़ित ने बताया कि यह उसकी जमीन है, जिस पर वह घर बनाना चाहते हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी गाली गलौज और मारपीट करने लगे. वहीं, महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. इस संबंध में जब थानेदार के मोबाईल नंबर पर संपर्क किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिला. इस संबंध में डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया है. वहीं, थानेदार पर पीड़ित पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाया है. सोमवार को मामले की जांच की जाएगी उसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.