रांची: सीनियर एसपी का पदभार संभालने के बाद पहली बार एसएसपी कौशल किशोर ने राजधानी के सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. बैठक में एसएसपी ने राजधानी में सक्रिय सभी बड़े से लेकर छोटे अपराधियों पर कार्रवाई करने से लेकर जुआ मटका और ड्रग्स कारोबारियों पर नकेल कसने की हिदायत अपने थानेदारों को दी है.
ये भी पढ़ें:- चेकिंग अभियान के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर को पशु तस्करों ने वाहन से कुचला, मौके पर ही मौत
थानेदार करें करवाई नहीं तो नपेंगे: मीटिंग के दौरान एसएसपी ने थानेदारों को कड़ा निर्देश दिया है और कहा है कि जिस थाना क्षेत्र में मटका का अड्टा, शराब और ड्रग्स की बिक्री होती है और अगर इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों को मिलती है और पुलिस की स्पेशल टीम छापेमारी कर मटका का संचालन करने वाले और ड्रग्स बेचने वालों को पकड़ती है. तब यह माना जाएगा कि संबंधित इलाके के थानेदार की मिलीभगत से अड्डे का संचालन हो रहा है. ऐसी स्थिति में संबंधित इलाके के थानेदार पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने थानेदारों को निर्देश दिया कि ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाएं. किसी भी हाल में अपने-अपने क्षेत्र में मटका व शराब का अड्डा चलने नहीं दें. प्रतिदिन अड्डे पर छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजें. उन्होंने थानेदारों को यह भी निर्देश दिया कि छिनतई, बाइक चोरी और गृहभेदन आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाना जरूरी है. इसके लिए अपराधियों की सूची बनाएं. बैठक में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी अंशुमन के अलावा जिले के सभी डीएसपी और थानेदार शामिल थे.
मंदिर व मस्जिदों में कैमरा लगवाने का निर्देश:जिले के सभी धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने सभी थानेदारों से कहा है कि जिले के सभी मंदिर व मस्जिदों में हर हाल कमेटी से बात कर कैमरा लगवाएं. साथ ही धार्मिक स्थलों की रेगुलर जांच करें. एसएसपी ने सभी को यह निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन अपने अपने क्षेत्र में बाइक चेकिंग का अभियान चलाएं.अभियान के दौरान सिर्फ बाइक चेकिंग कर छोड़ देने से नहीं चलेगा हर चेक की गई बाइक का डाटा तैयार कर हर दिन थाने में अपडेट करना होगा. वहीं सभी थानेदारों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित अपार्टमेंट के सचिव अध्यक्ष से संपर्क कर हर अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा लगाने की पहल करें साथ ही नंबर का आदान प्रदान कर उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें ताकि मोहल्ले से भी अपराधियों की जानकारी बाहर आ सके.
मंगलवार को मनेगा थाना दिवस: एसएसपी ने कहा कि जिले के थानों में अब मंगलवार को थाना दिवस मनाया जाएगा. यह दिवस हर महीने के दूसरे या फिर चौथे मंगलवार को थाना में मनाया जाएगा. इस दौरान इलाके के बुद्धिजिवियों व आम लोगों को बुलाया जाएगा. उनसे इलाके की समस्या की जानकारी ली जाएगी. अपराधियों को दबोचने के लिए उनसे मदद भी ली जाएगी. एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे हर हाल में इसका पालन करें.
अपराधियों की बनाएं सूची: हत्या, लूट, रंगदारी व छिनतई करने वाले अपराधियों की अलग-अलग सूची तैयार की जाएगी. एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के वांटेड अपराधियों की अलग से सूची तैयार करें. इसकी कॉपी एसएसपी कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाए. एसएसपी ने मुहर्रम को लेकर भी थानेदारों को सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने थानेदारों से कहा है कि वे प्रतिदिन अपने क्षेत्र में गश्त लगाएं. शांति भंग करने वालों को चिहिन्त करें. उन पर 107 का नोट कराएं.