रांची: नक्सल प्रभावित दशम इलाके में नक्सलियों और पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. दोनों झारखंड जगुआर के जवान थे. मुठभेड़ के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. हमारे संवाददाता प्रशांत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लिया.
राजधानी के नामकुम इलाके के हेसाबेड़ा में मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. वहां का जायजा लिया. जहां ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में करोड़ो की लागत से सड़क बन रही है. जिसे लेकर सड़क निर्माण कंपनी से नक्सली लगातार लेवी की मांग कर रहे थे. इसी वजह से नक्सली इस इलाके में कैंप कर रहे थे.
सर्च अभियान जारी
मुठभेड़ के बाद इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि पुलिस को रांची और खूंटी के बॉर्डर पर नक्सलियों के एक दस्ते के होने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद जगुआर (एसटीएफ) की टीम ने सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया. जहां नक्सलियों के हमले में दो जवान शहीद हो गए.