ETV Bharat / city

बिरसा चौक पर पुलिस का लाठीचार्ज, सीएम आवास घेरना चाहते थे संविदा कर्मी

police-lathi-charged-on-panchayati-raj-contract-workers-in-ranchi
पुलिस का लाठीचार्ज
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 2:42 PM IST

13:25 January 22

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रांची: 14वें वित्त पंचायती राज कर्मचारी संघ के तहत महीने भर से धरने पर बैठे संविदा कर्मी निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे. नारेबाजी करते हुए ये कर्मी पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे थे. इतने में पुलिस ने इनपर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर इन संविदा कर्मियों को मारा. इस घटना में कई कर्मी बुरी तरह घायल हो गए. किसी का सिर फट गया तो कोई वहीं जख्मी होकर सड़क पर गिर गया.

ये भी पढ़े- झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- जल्द लौटेंगे घर

इसके अलावा पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए दोनों तरफ से एचईसी गेट बंद कर दिया है. इस घटना के बाद अब आक्रोशित आंदोलकर्मी वहीं सड़क पर बैठकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं. दरअसल, ये कर्मी अपनी संविदा विस्तार की मांग को लेकर एक महीने से धरने पर बैठे हैं. इसके लिए वो काफी दिनों से मुख्यमंत्री से बातचीत कर उनके समक्ष अपनी मांग रखना चाहते हैं लेकिन हर बार इनलोगों को खोखले आश्वासन दिए जा रहे हैं.

13:25 January 22

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रांची: 14वें वित्त पंचायती राज कर्मचारी संघ के तहत महीने भर से धरने पर बैठे संविदा कर्मी निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे. नारेबाजी करते हुए ये कर्मी पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे थे. इतने में पुलिस ने इनपर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर इन संविदा कर्मियों को मारा. इस घटना में कई कर्मी बुरी तरह घायल हो गए. किसी का सिर फट गया तो कोई वहीं जख्मी होकर सड़क पर गिर गया.

ये भी पढ़े- झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- जल्द लौटेंगे घर

इसके अलावा पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए दोनों तरफ से एचईसी गेट बंद कर दिया है. इस घटना के बाद अब आक्रोशित आंदोलकर्मी वहीं सड़क पर बैठकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं. दरअसल, ये कर्मी अपनी संविदा विस्तार की मांग को लेकर एक महीने से धरने पर बैठे हैं. इसके लिए वो काफी दिनों से मुख्यमंत्री से बातचीत कर उनके समक्ष अपनी मांग रखना चाहते हैं लेकिन हर बार इनलोगों को खोखले आश्वासन दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 22, 2021, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.