रांची: राजधानी के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित हिंदपीढ़ी इलाके में शनिवार की रात एक पूर्व पार्षद की पिटाई से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान इलाके में तैनात सीआरपीएफ जवानों के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की गई. जिसके बाद सीआरपीएफ जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े. काफी देर तक इलाके में बवाल मचा. बाद में हालात पर काबू पाया गया.
सीआरपीएफ के जवानों की ओर से आंसू गैस के गोले दागने के बाद हिंदपीढ़ी में लोगों ने अपने घरों की बत्तियां बुझाकर छतों के ऊपर से सीआरपीएफ जवानों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही रांची रेंज के आईजी नवीन सिंह, सीनियर एसपी अनीश गुप्ता, रांची डीसी राय महिमापत रे सहित कई थानों की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में इलाके को घेरकर भीड़ को दूर धकेला. हिंदपीढ़ी इलाके में फिलहाल किसी भी मीडियाकर्मी को जाने की इजाजत नहीं है.
ये भी पढ़ें- रविवार को रांची पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन और राजधानी एक्सप्रेस, रेल-जिला प्रशासन तैयार
हालात बेकाबू में होते हुए भी रांची के डीसी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि अभी भी हालात काबू में हैं. हालांकि सड़कों पर बिखरे पत्थर यह गवाही दे रहे थे कि कितना खौफनाक नजारा रहा होगा. जब लोग अपने घरों की खिड़कियां बंद कर और लाइट बुझाकर छत के ऊपर से जवानों के बीच पत्थरबाजी कर रहे थे. ईटीवी भारत के संवादाता प्रशांत कुमार ने उस दौरान पूरे माहौल का जायजा लिया.