रांची: राजधानी में पीसीआर के जवान पशु तस्करी करवा रहे हैं. पशु तस्करों से पैसा वसूलते हुए पीसीआर के जवानों का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि पशु तस्कर, पुलिसवाले को पैसे देकर आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पलामू में पशुओं से भरा ट्रक जब्त, तस्करी के लिए बिहार से ले जाया जा रहा था पश्चिम बंगाल
क्या है पूरा मामला
रांची के रातू इलाके में आम लोगों को यह सूचनाएं हासिल हो रही थी कि गोवंश पशुओं की तस्करी पुलिस की मदद से की जा रही है. इस मामले की शिकायत करने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जिसके बाद आम लोगों ने खुद गोवंश की तस्करी करने वाले तस्करों पर नजर रखनी शुरू कर दी. नजर रखने के दौरान स्थानीय लोगों को यह जानकारी मिली कि पशु तस्करों को पुलिस कहीं पर भी नहीं रोकती है, क्योंकि वह लोग सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों को पैसे देते हैं.
स्थानीय लोगों ने ही पुलिस वालों के द्वारा तस्करों से वसूली करते समय वीडियो बना लिया गया. इसके साथ ही पशु तस्करों को भी धर दबोचा. वीडियो बनाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसे ईटीवी भारत को भी भेजा.
पीसीआर 29 के जवान कर रहे थे वसूली
वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि एक बड़े ट्रक में लगभग 50 की संख्या में गोवंश पशु ले जाए जा रहे हैं और उन्हें बिना किसी रोक-टोक के आगे जाने के लिए पीसीआर 29 के जवान पैसे वसूल रहे हैं.
तस्कर 300 रुपये देते है हर नाके पर
स्थानीय लोगों ने एक पशु तस्कर को भी धर दबोचा है. जिसमें यह बताया कि वह हर चेक नाके पर पुलिसकर्मियों को 300 रुपये देता है. जिसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें गोवंश पशुओं को बे रोक-टोक ले जाने देते हैं.
जांच के बाद कार्रवाई
पुलिसकर्मियों और पशु तस्करों की सांठगांठ की सूचना मिलने के बाद रांची एसएसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर टू प्रवीण कुमार को पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. रांची के सीनियर एसपी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी के अनुसार इससे पहले भी गलत कार्यो में लिप्त पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है और इस बार भी उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.