रांची: अचानक इस बदलाव से लोग आश्चर्य में है ही, लेकिन इस पहल और शुरुआत से कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित नजर आए. रविवार को हिंदपीढ़ी के निजाम नगर, मोती मस्जिद सहित अन्य इलाकों में स्क्रीनिंग के लिए गई मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों का स्वागत तालियों के साथ हुआ. उन पर फूल वर्षा हुई. लोगों में उनका स्वागत भी किया. स्थानीय लोगों ने उनके लिए कोल्ड्रिंक्स, फल और जूस की भी व्यवस्था कर रखी है.
राजधानी रांची में अपनी जान हथेली पर रखकर काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स यानी डॉक्टर, पुलिसवाले और सफाईकर्मी को लेकर हिंदपीढ़ी इलाके में फिजा बदल सी गई है. रविवार को सुबह में जहां एयरफोर्स के द्वारा कोरोना वॉरियर्स पर फूल की बारिश की गई. वहीं, राजधानी के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाके हिंदपीढ़ी में शाम ढलते ही उनपर फूलों की बरसात शुरू हो गई. एक दौर ऐसा भी था जब यहां स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसवालों और सफाईकर्मियों पर पत्थर तक फेंके गए थे. अब हिंदपीढ़ी में लोग सभी का जोरदार स्वागत कर रहे हैं और फूल बरसा रहे हैं.