ETV Bharat / city

दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, खूंटी बना ओवरऑल चैंपियन - पुलिस ड्यूटी मीट

राजधानी के न्यू पुलिस लाइन में चल रहे दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट और निशानेबाजी प्रतियोगिता का समापन हुआ. जिसमें खूंटी ओवर ऑल चैंपियन बना. इस दौरान डीआईजी ने खूंटी पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों की प्रशंसा  की.

खूंटी बना ओवरऑल चैंपियन
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 9:52 PM IST

रांची: राजधानी के न्यू पुलिस लाइन में चल रहे दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट और निशानेबाजी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. इसमें खूंटी जिला ओवर ऑल चैंपियन बना. देश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिले खूंटी को ओवरऑल चैंपियन बनने के बाद डीआईजी ने खूंटी पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों की जमकर प्रशंसा की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने झारखंड में NRC लागू करने पर दिया जोर, कांग्रेस ने कहा- मुद्दों से भटकाने का सरकार कर रही है प्रयास

डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान सब पर भारी पड़ रहा है. किसी भी कांड में वैज्ञानिक तरीका बेहतर अनुसंधान के लिए जरूरी है. फिंगर प्रिंट की जानकारी सबको होनी चाहिए. अभी आधार कार्ड से अपराधियों के मैच सिस्टम को जोड़ा जा रहा है, ताकि कहीं भी अपराधी पकड़े गए तो उनका आधार कार्ड से मैच करवाया जा सके.

मौके पर डीआईजी रांची रेंज अमोल होमकर ने बताया कि दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस मीट का आयोजन सिर्फ इसलिए किया जाता है कि पुलिसकर्मी अपराध अनुसंधान के बेहतर गुर सिख सके. वर्तमान में अपराध का दायरा इतना अधिक बढ़ गया है कि बिना वैज्ञानिक अनुसंधान किसी को भी दोषी करार देना काफी मुश्किल काम है. जांच के दौरान भी साक्ष्य जुटाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान बेहद जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें-गर्भवती महिला से सोने की चैन छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा, गलाए गए आभूषण के साथ 3 गिरफ्तार

वहीं, डीआईजी ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को अपने सहयोगी को भी इसकी जानकारी देने की बात कही ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों को त्वरित सुलझाया जा सके. डीआईजी ने प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन खूंटी पुलिस कर्मियो की काफी तारीफ की डीआईजी के अनुसार खूंटी एक घोर नक्सल प्रभावित जिला है. वहां के पुलिसकर्मियों ने प्रतियोगिता का पहला स्थान पाया है जो बेहद सराहनीय और हर्ष का विषय है.

साइबर अपराध केस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत

समापन के अवसर पर डीआईजी होमकर ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है. इसलिए साइबर क्राइम अनुसंधान पर हमें ज्यादा ध्यान देना होगा. ड्यूटी मीट में नए पुलिस पदाधिकारियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. इस पर डीआइजी ने कहा कि यह अच्छा संकेत है. नये पुलिस पदाधिकारी मेहनत कर रहे हैं इससे विभाग को काफी लाभ होगा.

पुलिस ड्यूटी मीट का परिणाम

  • फारेंसिक साइंस (लिखित) : प्रथम ,दारोगा सिद्धेश्वर महता (लोहरदगा)
  • द्वितीय - दरोगा उमाशंकर(खूंटी ) और तृतीय दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा)
  • मेडिको लीगल (ओरल) : प्रथम ,दरोगा राजेश प्रसाद रजक (खूंटी), द्वितीय दारोगा सिद्धेश्वर महता (लोहरदगा) और तृतीय सुदामा कुमार दास (खूंटी)
  • लिफ्टिंग, पैकिंग एंड फारवार्डिग ऑफ एक्जिविट्स : प्रथम इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद रजक (खूंटी), द्वितीय दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा) और तृतीय इंस्पेक्टर नीतीश कुमार और दारोगा सिद्धेश्वर महता (रांची ,लोहरदगा)
  • फोटोग्राफी : प्रथम दरोगा उमा शंकर (खूंटी), द्वितीय दारोगा सुदामा कुमार दास (खूंटी) व तृतीय दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा)
  • आब्जर्वेशन टेस्ट : प्रथम जमादार बलेंद्र कुमार (रांची), द्वितीय सिपाही प्रकाश कुमार दास (लोहरदगा)
  • पुलिस पोरट्रेट : प्रथम जमादार बलेंद्र कुमार (रांची) व द्वितीय जमादार नंदलाल पूर्ति (सिमडेगा)
  • कंप्यूटर अवेयरनेस : प्रथम सिपाही नीलम केरकेट्टा (गुमला) व द्वितीय सिपाही (रांची)
  • एक्सप्लोसिव ट्रैकर में प्रथम विनीत खाखा डॉग बानी (होटवार) तथा द्वितीय सिपाही अखिलेश उरांव डॉग हेमो (होटवार)
  • डॉग स्क्वायड में प्रथम सिपाही अनिल तिग्गा डॉग मनाली (रांची) व द्वितीय सिपाही रमेश लोहरा डॉग डोनर (रांची)

रांची: राजधानी के न्यू पुलिस लाइन में चल रहे दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट और निशानेबाजी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. इसमें खूंटी जिला ओवर ऑल चैंपियन बना. देश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिले खूंटी को ओवरऑल चैंपियन बनने के बाद डीआईजी ने खूंटी पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों की जमकर प्रशंसा की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने झारखंड में NRC लागू करने पर दिया जोर, कांग्रेस ने कहा- मुद्दों से भटकाने का सरकार कर रही है प्रयास

डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान सब पर भारी पड़ रहा है. किसी भी कांड में वैज्ञानिक तरीका बेहतर अनुसंधान के लिए जरूरी है. फिंगर प्रिंट की जानकारी सबको होनी चाहिए. अभी आधार कार्ड से अपराधियों के मैच सिस्टम को जोड़ा जा रहा है, ताकि कहीं भी अपराधी पकड़े गए तो उनका आधार कार्ड से मैच करवाया जा सके.

मौके पर डीआईजी रांची रेंज अमोल होमकर ने बताया कि दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस मीट का आयोजन सिर्फ इसलिए किया जाता है कि पुलिसकर्मी अपराध अनुसंधान के बेहतर गुर सिख सके. वर्तमान में अपराध का दायरा इतना अधिक बढ़ गया है कि बिना वैज्ञानिक अनुसंधान किसी को भी दोषी करार देना काफी मुश्किल काम है. जांच के दौरान भी साक्ष्य जुटाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान बेहद जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें-गर्भवती महिला से सोने की चैन छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा, गलाए गए आभूषण के साथ 3 गिरफ्तार

वहीं, डीआईजी ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को अपने सहयोगी को भी इसकी जानकारी देने की बात कही ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों को त्वरित सुलझाया जा सके. डीआईजी ने प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन खूंटी पुलिस कर्मियो की काफी तारीफ की डीआईजी के अनुसार खूंटी एक घोर नक्सल प्रभावित जिला है. वहां के पुलिसकर्मियों ने प्रतियोगिता का पहला स्थान पाया है जो बेहद सराहनीय और हर्ष का विषय है.

साइबर अपराध केस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत

समापन के अवसर पर डीआईजी होमकर ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है. इसलिए साइबर क्राइम अनुसंधान पर हमें ज्यादा ध्यान देना होगा. ड्यूटी मीट में नए पुलिस पदाधिकारियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. इस पर डीआइजी ने कहा कि यह अच्छा संकेत है. नये पुलिस पदाधिकारी मेहनत कर रहे हैं इससे विभाग को काफी लाभ होगा.

पुलिस ड्यूटी मीट का परिणाम

  • फारेंसिक साइंस (लिखित) : प्रथम ,दारोगा सिद्धेश्वर महता (लोहरदगा)
  • द्वितीय - दरोगा उमाशंकर(खूंटी ) और तृतीय दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा)
  • मेडिको लीगल (ओरल) : प्रथम ,दरोगा राजेश प्रसाद रजक (खूंटी), द्वितीय दारोगा सिद्धेश्वर महता (लोहरदगा) और तृतीय सुदामा कुमार दास (खूंटी)
  • लिफ्टिंग, पैकिंग एंड फारवार्डिग ऑफ एक्जिविट्स : प्रथम इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद रजक (खूंटी), द्वितीय दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा) और तृतीय इंस्पेक्टर नीतीश कुमार और दारोगा सिद्धेश्वर महता (रांची ,लोहरदगा)
  • फोटोग्राफी : प्रथम दरोगा उमा शंकर (खूंटी), द्वितीय दारोगा सुदामा कुमार दास (खूंटी) व तृतीय दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा)
  • आब्जर्वेशन टेस्ट : प्रथम जमादार बलेंद्र कुमार (रांची), द्वितीय सिपाही प्रकाश कुमार दास (लोहरदगा)
  • पुलिस पोरट्रेट : प्रथम जमादार बलेंद्र कुमार (रांची) व द्वितीय जमादार नंदलाल पूर्ति (सिमडेगा)
  • कंप्यूटर अवेयरनेस : प्रथम सिपाही नीलम केरकेट्टा (गुमला) व द्वितीय सिपाही (रांची)
  • एक्सप्लोसिव ट्रैकर में प्रथम विनीत खाखा डॉग बानी (होटवार) तथा द्वितीय सिपाही अखिलेश उरांव डॉग हेमो (होटवार)
  • डॉग स्क्वायड में प्रथम सिपाही अनिल तिग्गा डॉग मनाली (रांची) व द्वितीय सिपाही रमेश लोहरा डॉग डोनर (रांची)
Intro:रांची के  न्यू पुलिस लाइन में चल रहे दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट और निशानेबाजी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया़ ।इसमें खूंटी जिला ओवर ऑल चैंपियन बना। देश के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले खूंटी को ओवरऑल चैंपियन बनने के बाद डीआईजी ने खूंटी पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों की जमकर प्रशंसा  की।


वैज्ञानिक अनुसंधान सब पर भारी - डीआइजी

डीआइजी अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान सब पर भारी है। किसी भी कांड में वैज्ञानिक तरीका बेहतर अनुसंधान के लिए जरूरी है। फिंगर प्रिंट की जानकारी सबको होनी चाहिए। अभी आधार कार्ड से अपराधियों के मैच सिस्टम को जोड़ा जा रहा है, ताकि कहीं भी अपराधी पकड़े गए तो उनका आधार कार्ड से मैच करवाया जा सके।मौके पर डीआईजी रांची रेंज अमोल होमकर ने कहा कि दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस मीट का आयोजन सिर्फ इसलिए किया जाता है कि पुलिसकर्मी अपराध अनुसंधान के बेहतर गुर सिख सके। वर्तमान में अपराध का दायरा इतना अधिक बढ़ गया है कि बिना वैज्ञानिक अनुसंधान किसी को भी दोषी करार देना काफी मुश्किल काम है। जांच के दौरान भी साक्ष्य जुटाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान बेहद जरूरी होता है। डीआईजी ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को  अपने सहयोगी को भी इसकी जानकारी देने की बात कही ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों को त्वरित सुलझाया जा सके।डीआईजी ने प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन खूंटी पुलिस कर्मियो की काफी तारीफ की ,डीआईजी के अनुसार खूंटी एक घोर नक्सल प्रभावित जिला है और वहां के पुलिसकर्मियों ने प्रतियोगिता का पहला स्थान पाया है जो बेहद सराहनीय और हर्ष का विषय है।

Body:साइबर अपराध के केस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत

समापन के अवसर पर डीआईजी होमकर ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है।इसलिए साइबर क्राइम अनुसंधान पर हमें ज्यादा ध्यान देना होगा़ ।ड्यूटी मीट में नये पुलिस पदाधिकारियों ने उम्दा प्रदर्शन किया़।इस पर डीआइजी ने कहा कि यह अच्छा संकेत है़।  नये पुलिस पदाधिकारी मेहनत कर रहे हैं। इससे विभाग को काफी लाभ होगा़।

बाइट - अमोल वी होमकर ,डीआईजी ,रांची रेंज

         
Conclusion:पुलिस ड्यूटी मीट का परिणाम
1. फारेंसिक साइंस (लिखित) : प्रथम ,दारोगा सिद्धेश्वर महता  (लोहरदगा), द्वितीय - दरोगा उमाशंकर(खूंटी ) और तृतीय दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा)।

2. मेडिको लीगल (ओरल) : प्रथम ,दरोगा राजेश प्रसाद रजक (खूंटी), द्वितीय दारोगा  सिद्धेश्वर महता (लोहरदगा) और तृतीय सुदामा कुमार दास (खूंटी)

3. लिफ्टिंग, पैकिंग एंड फारवार्डिग ऑफ एक्जिविट्स : प्रथम इंस्पेक्टर  राजेश प्रसाद रजक (खूंटी), द्वितीय दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा) व तृतीय इंस्पेक्टर नीतीश कुमार और दारोगा सिद्धेश्वर महता (रांची ,लोहरदगा)।

4. फोटोग्राफी : प्रथम दरोगा उमा शंकर  (खूंटी), द्वितीय दारोगा सुदामा कुमार दास  (खूंटी) व तृतीय दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा)।

5. आब्जर्वेशन टेस्ट : प्रथम जमादार बलेंद्र कुमार (रांची), द्वितीय सिपाही प्रकाश कुमार दास (लोहरदगा)

6. पुलिस पोरट्रेट : प्रथम जमादार बलेंद्र कुमार (रांची) व द्वितीय जमादार नंदलाल पूर्ति (सिमडेगा)।

7. कंप्यूटर अवेयरनेस : प्रथम सिपाही नीलम केरकेट्टा (गुमला) व द्वितीय सिपाही  (रांची)।


8  : एक्सप्लोसिव ट्रैकर में प्रथम बिनीत खाखा डॉग बानी (होटवार) तथा द्वितीय सिपाही अखिलेश उरांव डॉग हेमो (होटवार)।

9 : डॉग स्क्वायड में प्रथम सिपाही अनिल तिग्गा डॉग मनाली (रांची) व द्वितीय सिपाही रमेश लोहरा डॉग डोनर (रांची)।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.