रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक पुलिस को पीपुल फ्रेंडली बनने की बात अक्सर करते हैं. इसे लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी भाषण भी खूब देते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर यह दिखाई नहीं देता है. ताजा मामला रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र का है. जहां साइबर ठगी का शिकार एक पीड़ित पिछले 3 दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया.
क्या है पूरा मामला
रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में रहने वाले मों असलम को रांची पुलिस पिछले तीन दिनों मामला दर्ज करवाने के लिए दौड़ा रही है. मों असलम साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपने 30 हजार रुपए गंवा चुका है. असलम के अनुसार तीन दिन पहले वह डेली मार्केट थाने में गया था. वहां के प्रभारी थानेदार ने उसे लोअर बाजार थाना भेज दिया. दरअसल मोहम्मद असलम का खाता लोअर बाजार थाना स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जबकि वे डेली मार्केट थाना क्षेत्र में रहते हैं.
लोवर बाजार ने भी दर्ज नहीं किया मामला
लोअर बाजार थाना में जाने के बाद वहां की पुलिस ने कहा कि चुकी पीड़ित का घर डेली मार्केट थाना क्षेत्र में पड़ता है सो वे डेली मार्केट ही जाय. थोड़ी देर बाद बात करने पर लोअर बाजार की पुलिस ने पीड़ित को साइबर थाना भेज दिया. पीड़ित साइबर थाना पहुंचा तो उसे अंदर प्रवेश करने नहीं दिया गया. इस संबंध में पीड़ित का कहना है कि उसने काफी मुश्किल से पैसा जमा किया था. लेकिन 3 दिन पहले एक साइबर अपराधी ने फोन करके उसे झांसे में ले लिया और पीड़ित ने पूरा पैसा गंवा दिया लेकिन इसके बाद ही पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजधानी से कोढ़ा गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, किराये के मकान को बना रखा था ठिकाना
तीनों थाना की पुलिस ने झाड़ा अपना अपना पल्ला
ठगी के शिकार हुए पीड़ित के बारे में पूछे जाने पर डेली मार्केट थाना की पुलिस, लोअर बाजार थाना की पुलिस और साइबर थाना की पुलिस ने अपना अपना पल्ला झाड़ लिया. डेली मार्केट और लोअर बाजार थाना की पुलिस का कहना है कि पीड़ित उनके थाना पहुंचा था. हालांकि अब मामला रांची के सीनियर एसपी के पास पहुंच चुका है. देखना है रविवार को इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.