रांची: ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मेले में बच्चों की लाश पर तमाशा दिखाया जा रहा था. इस तमाशे की तस्वीर वायरल होने के बाद रांची एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से कई नवजात के शव भी बरामद किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला ?
रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मेले में एक अजीबो-गरीब तमाशा दिखाने का मामला सामने आया है. पुलिस जवानों की मौजूदगी में नवजातों की लाश पर तमाशा किया जाता रहा. नवजात अविकसित बच्चों की लाश को टब और बंद बोतलों में कैमिकल के साथ रखकर प्रदर्शन किया जा रहा था. जबकि इस स्टॉल से महज 50 मीटर की दूरी पर मेला ओपी बनाया गया है, वहां पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद हैं. मेला समिति के लोगों की भी इसपर नजर नहीं पड़ी. सभी के सामने यह अमानवीय खेल चलता रहा. पूरे दिन हैरत में डालने वाले नजारे के साथ तमाशा दिखाया जा रहा था. कौतूहल के साथ लोगों की भीड़ भी उमड़ती रही, लोग पैसे भी दे रहे थे इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी.
वायरल होने पर हुई छापेमारी
पुलिस के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, इसके बाद हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के निर्देश पर धुर्वा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. नवजातों की प्रदर्शनी लगाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. गिरफ्तार आरोपियों में कोलकाता के सोरे बाजार जयमित्री स्ट्रीट निवासी वकील माइटी, पिंटू माइटी और प्रभात सिंह शामिल है, तीनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में रहते हैं कमांडेंट, होमगार्ड्स से करते हैं गाली-गलौज, गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
कोलकाता से लाकर बच्चों की लगायी प्रदर्शनी
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि मेला समिति को जानकारी देकर ही स्टॉल लगाए था. समिति के लोगों को दस हजार रुपये भी दिए थे, बच्चों की लाश वे कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज से लाए थे. लोगों को नवजातों की लाश दिखाकर रुपये कमाना उनका मकसद था. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है, यह पता लगा रही है कि वे बच्चों की लाश कहां से लाए थे.
मेला समिति बोली बगैर अनुमति लगा स्टॉल
जगन्नाथपुर मेला न्यास समिति के कोषाध्यक्ष लाल प्रवीर नाथ शहदेव ने कहा है कि मेला समिति के अनुमति के बगैर वहां स्टॉल लगाया गया है. ऐसा अजीबो-गरीब तमाशा मेला में कभी नहीं लगा था. मेला समिति का तमाशा करने वालों से कोई संबंध नहीं है, न ही पैसे लेकर उन्हें स्टॉल लगाने की अनुमति ही दी है.
रांची के हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि मेले में ऐसी अमानवीय हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नवजातों की लाश कहां से आई, इसका भी पता लगाया जा रहा है.