ETV Bharat / city

व्यवसायी के घर से नौकरानी ने उड़ाये थे 8 लाख रुपये, 7.50 लाख पुलिस ने किया बरामद

रांची के लालपुर थाना (Lalpur Police Station) क्षेत्र में एक व्यवसायी के घर 8 लाख रुपये की चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. व्यवसायी के घर में नाबालिग नौकरानी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था. नाबालिग को पुलिस ने उसके घर से पकड़ लिया है. साथ ही पुलिस ने 7 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं.

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 9:58 PM IST

ETV Bharat
व्यवसायी के घर चोरी

रांची: शहर के लालपुर थाना (Lalpur Police Station) क्षेत्र में एक व्यवसायी के घर से 8 लाख रुपये के चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. व्यवसायी के घर में चोरी की वारदात घर की नबालिग नौकरानी ने ही अंजाम दिया था.



इसे भी पढे़ं: नामकुम में चोरों का आतंक, छह महीने में कई घरों और दुकानों को बनाया निशाना



लालपुर थाना के पास स्थित एक अपार्टमेंट में व्यवसायी के फ्लैट नंबर 403 से आठ लाख रुपये चोरी मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को सुखदेवनगर इलाके से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग लड़की व्यवसायी राम कुमार नारसरिया के घर में नौकरानी थी. पुलिस ने नाबालिग के निशानदेही पर घर में बोरी में रखे 7.50 लाख रुपये भी बरामद कर लिया है. पूछताछ के बाद नाबालिग को बालसुधार गृह भेज दिया गया. चोरी की वारदात को 25 सितंबर की रात को अंजाम दिया गया था.

व्यवसायी के घर में नाबालिग नौकरानी ने ही की चोरी

व्यवसायी राम कुमार नारसरिया और उसकी पत्नी नाबालिग को घर में छोड़कर एक रिश्तेदार के घर गए हुए थे. दोनों देर रात दो बजे घर लौटे तो फ्लैट का मेन गेट खुला हुआ था. आलमीरा भी खुला हुआ था और उसमें रखे आठ रुपये गायब थे. सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई तो नाबालिग को रात 10.30 बजे जाते हुए देखा गया. उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो बंद पाया गया. दूसरे दिन 26 सितंबर को राम कुमार नारसरिया ने लालपुर थाना में नाबालिग लड़की के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.


इसे भी पढे़ं: रांचीः घरों से चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, 9 चोरों के साथ कई सामान बरामद



नाबालिग का मोबाइल नंबर लगातार आ रहा था बंद

नाबालिग के विषय में राम कुमार नारसरिया को कुछ भी पता नहीं था. सिर्फ नाबालिग का मोबाइल नंबर उनके पास था. घटना के बाद से मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसएसपी के आदेश पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया. डीएसपी लगातार छानबीन कर रहे थे. लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल रहा था. हालांकि उसका मोबाइल नंबर रडार पर था. शनिवार को जैसे ही नाबालिग ने मोबाइल ऑन किया पुलिस को उसका लोकेशन मिल गया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को घर से पकड़ लिया.



लालच में नाबालिग ने चुराए पैसे


पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि घर में एक साथ इतना सारा पैसा देखकर मन में लालच हो गया. जब व्यवसायी और उनकी पत्नी दोनों एक साथ घर से गई तो चोरी के लिए पर्याप्त मौका मिल गया. उसने बताया कि चोरी के विषय में माता-पिता को भी नहीं बताया. पैसे घर लाकर छुपा दिया. हालांकि पुलिस को नाबालिग की बातों पर पूरी तरह से यकीन नहीं है. पुलिस यह छानबीन कर रही है कि चोरी में और किसी का हाथ तो नहीं है.


इसे भी पढे़ं: अनोखा एफआइआर! WhatsApp पर मिली चोरी की सूचना, थानेदार ने खुद दर्ज कराई प्राथमिकी



बिना सत्यापन किए नौकरानी रखना पड़ा महंगा


काम पर रखने से पहले उसके विषय में पूरी जानकारी रखना आवश्यक होता है. जबकि राम कुमार नारसरिया को नौकरानी के विषय में कुछ भी जानकारी नहीं थी. लड़की के माता-पिता कौन हैं, कहां की रहने वाली है, कुछ भी पता नहीं था. सिर्फ मोबाइल नंबर की जानकारी थी. इसी कारण पुलिस को नाबालिग तक पहुंचने में एक सप्ताह लग गया. लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने लोगों से अपील की है कि किसी को भी काम पर रखने से पहले उसके विषय में पूरी जानकारी एकत्र कर लें. साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को भी दें.

रांची: शहर के लालपुर थाना (Lalpur Police Station) क्षेत्र में एक व्यवसायी के घर से 8 लाख रुपये के चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. व्यवसायी के घर में चोरी की वारदात घर की नबालिग नौकरानी ने ही अंजाम दिया था.



इसे भी पढे़ं: नामकुम में चोरों का आतंक, छह महीने में कई घरों और दुकानों को बनाया निशाना



लालपुर थाना के पास स्थित एक अपार्टमेंट में व्यवसायी के फ्लैट नंबर 403 से आठ लाख रुपये चोरी मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को सुखदेवनगर इलाके से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग लड़की व्यवसायी राम कुमार नारसरिया के घर में नौकरानी थी. पुलिस ने नाबालिग के निशानदेही पर घर में बोरी में रखे 7.50 लाख रुपये भी बरामद कर लिया है. पूछताछ के बाद नाबालिग को बालसुधार गृह भेज दिया गया. चोरी की वारदात को 25 सितंबर की रात को अंजाम दिया गया था.

व्यवसायी के घर में नाबालिग नौकरानी ने ही की चोरी

व्यवसायी राम कुमार नारसरिया और उसकी पत्नी नाबालिग को घर में छोड़कर एक रिश्तेदार के घर गए हुए थे. दोनों देर रात दो बजे घर लौटे तो फ्लैट का मेन गेट खुला हुआ था. आलमीरा भी खुला हुआ था और उसमें रखे आठ रुपये गायब थे. सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई तो नाबालिग को रात 10.30 बजे जाते हुए देखा गया. उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो बंद पाया गया. दूसरे दिन 26 सितंबर को राम कुमार नारसरिया ने लालपुर थाना में नाबालिग लड़की के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.


इसे भी पढे़ं: रांचीः घरों से चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, 9 चोरों के साथ कई सामान बरामद



नाबालिग का मोबाइल नंबर लगातार आ रहा था बंद

नाबालिग के विषय में राम कुमार नारसरिया को कुछ भी पता नहीं था. सिर्फ नाबालिग का मोबाइल नंबर उनके पास था. घटना के बाद से मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसएसपी के आदेश पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया. डीएसपी लगातार छानबीन कर रहे थे. लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल रहा था. हालांकि उसका मोबाइल नंबर रडार पर था. शनिवार को जैसे ही नाबालिग ने मोबाइल ऑन किया पुलिस को उसका लोकेशन मिल गया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को घर से पकड़ लिया.



लालच में नाबालिग ने चुराए पैसे


पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि घर में एक साथ इतना सारा पैसा देखकर मन में लालच हो गया. जब व्यवसायी और उनकी पत्नी दोनों एक साथ घर से गई तो चोरी के लिए पर्याप्त मौका मिल गया. उसने बताया कि चोरी के विषय में माता-पिता को भी नहीं बताया. पैसे घर लाकर छुपा दिया. हालांकि पुलिस को नाबालिग की बातों पर पूरी तरह से यकीन नहीं है. पुलिस यह छानबीन कर रही है कि चोरी में और किसी का हाथ तो नहीं है.


इसे भी पढे़ं: अनोखा एफआइआर! WhatsApp पर मिली चोरी की सूचना, थानेदार ने खुद दर्ज कराई प्राथमिकी



बिना सत्यापन किए नौकरानी रखना पड़ा महंगा


काम पर रखने से पहले उसके विषय में पूरी जानकारी रखना आवश्यक होता है. जबकि राम कुमार नारसरिया को नौकरानी के विषय में कुछ भी जानकारी नहीं थी. लड़की के माता-पिता कौन हैं, कहां की रहने वाली है, कुछ भी पता नहीं था. सिर्फ मोबाइल नंबर की जानकारी थी. इसी कारण पुलिस को नाबालिग तक पहुंचने में एक सप्ताह लग गया. लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने लोगों से अपील की है कि किसी को भी काम पर रखने से पहले उसके विषय में पूरी जानकारी एकत्र कर लें. साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को भी दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.