साहिबगंज: जिले के कोविड-19 राजमहल अस्पताल से बीते दिन कोरोना संक्रमित युवक फरार हो गया था. फरार युवक को नगर इंस्पेक्टर सह मिर्जाचौकी थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें- 6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
युवकों का नाम राज कुमार पासवान और बिक्की मंडल है, जो मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार हुए हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने बताया की दोनों युवक राजमहल अस्पताल से खिड़की का ग्रील तोड़ कर भाग गए थे. गुप्त सूचना के अधार पर दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक राजकुमार पासवान नगर का रहने वाला है. वहीं दूसरा युवक मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भगैया कौडीखुटाना का रहने वाला है. दोनों युवक को एम्बुलेंस के माध्यम से राजमहल कोविड अस्पताल भेजा जाएगा.