रांची: 17 नवंबर को पुनदाग ओपी क्षेत्र के तालाब से पुलिस ने एक शव बरामद किया था. इस मामले का पुलिस ने जांच कर उद्भेदन कर दिया है. सबसे पहले पुलिस ने शव का शिनाख्त विकास भुइयां नाम के व्यक्ति के रूप में की. जांच के दौरान हत्या में शामिल आरोपी संजय मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह आपसी दुश्मनी बताई जा रही है. जिसकी वजह से विकास भुइयां की हत्या हुई.
ये भी पढ़े- झारखंड में कोरोना का फिर बढ़ा खतरा, त्योहार से लौटने वालों पर रहेगी नजर !
आरोपी ने कबूला जुर्म
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दिवाली के दूसरे दिन अपने साथी को दारू पिलाकर सुनसान जगह ले गया और वहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसके बाद शव को छुपाने की नीयत से पुनदाग के तालाब में हाथ पैर बांधकर फेंक दिया. पुलिस ने अहले सुबह शव को बरामद कर लिया था और जांच में आरोपी की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने मात्र 4 दिनों के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है.