रांची: पिठोरिया पुलिस ने पारसनाथ बेदिया हत्याकांड के मास्टरमाइंड कृष्णा नायक को गिरफ्तार कर लिया है. कृष्णा नायक पिठोरिया स्थित होटल कृष्णा रेजिडेंसी का संचालक है. इसके साथ ही इसके पीएलएफआई संगठन से जुड़े होने की बातें भी सामने आ रहीं थीं. आरोप है कि उसने जमीन विवाद के कारण 17 फरवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान अपने ड्राइवर मिथुन नायक से पारसनाथ बेतिया की हत्या कराई थी. पुलिस ने घटना के बाद मिथुन नायक को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ के दौरान यह बातें सामने आईं थीं.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज: रूपा तिर्की की मौत के बाद गुस्से में लोग, सीएम से सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि कृष्णा नायक को शुक्रवार को ही गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद लगातार उससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल, 19 फरवरी को मामले में पुलिस ने मिथुन नायक को गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को बताया था कि पारसनाथ बेदिया की हत्या के लिए सरस्वती पूजा विसर्जन का दिन चुना था, ताकि हत्या हादसे में बदल जाए.
पिठोरिया थाना क्षेत्र के अंबा टोली में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए ट्रैक्टर चालक पारसनाथ बेदिया की हत्या कर दी है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी मिथुन नायक को पहले ही जेल भेजा चुका है. पूछताछ में मिथुन ने बताया था कि पारस की बेशकीमती जमीन को हड़पने के लिए पिठोरिया स्थित होटल कृष्णा रेसिडेंसी के मालिक कृष्णा नायक ने उसे सुपारी दी थी. वह कृष्णा की गाड़ी चलाता था.