ETV Bharat / city

रांची: कार का शीशा तोड़ चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार, 200 लैपटॉप सहित लाखों के गहने बरामद - Ranchi police arrested a gang

रांची पुलिस ने बिहार के बाढ़ इलाके से एक गिरोह के एक प्रमुख सदस्य कुणाल पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों के ठिकाने से लगभग 200 लैपटॉप सहित कई कीमती सामान बरामद किए गए हैं.

रांची पुलिस ने एक गिरोह को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 1:08 AM IST

रांची: राजधानी में वाहनों के शीशे तोड़कर नगदी और कीमती सामान गायब करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. रांची पुलिस ने बिहार के बाढ़ इलाके से इस गिरोह के एक प्रमुख सदस्य कुणाल पासवान को गिरफ्तार किया है.

रांची पुलिस ने एक गिरोह को किया गिरफ्तार

रांची पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना कुख्यात अपराधी धीरज जालान जेल में बंद है, जो जेल से बैठकर ही शहर भर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने से लगभग 200 लैपटॉप, 500 मोबाइल ,5 लाख नगद, लाखों के गहने और कई कीमती सामान बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड पुलिस को मिलेंगे 2000 से ज्यादा अफसर, कई IITians भी हैं शामिल

क्या है पूरा मामला
राजधानी पुलिस ने शहर में कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए बिहार के बाढ़ से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी कुणाल पासवान है. उसकी निशानदेही पर रांची के कुख्यात शातिर धीरज जालान के ठिकाने पर छापेमारी की गई है.
रांची पुलिस रविवार की देर रात हरमू रोड स्थित धीरज के ठिकाने पर छापेमारी की. वहां से भारी मात्रा में गहने, दो दर्जन से अधिक लैपटॉप, रुपये, 300 हेलमेट, सैकड़ों मोबाइल सहित कई कीमती सामान बरामद किया है. इसके अलावा डोरंडा, टाटीसिल्वे, नामकुम सहित अन्य इलाकों में भी छापेमारी कर कई सामान बरामद किए हैं. वहीं कुणाल ने रांची पुलिस को बताया है कि शहर में धीरज जालान का गिरोह ही शहर में कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.
वहीं, धीरज के गिरोह में दर्जनों अपराधी जुड़े हैं. धीरज जालान फिलहाल बाइक चोरी गिरोह चलाने के अलावा कई मामलों में जेल में बंद है. जेल में रहते हुए भी गिरोह चला रहा था. छापेमारी टीम में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार बिमल, डीएसपी यशोदरा, कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल सहित कई थानेदार मौजूद थे. इस मामले को लेकर रांची पुलिस सोमवार को बड़ा खुलासा करेगी. इलाकों में अभी भी पुलिस की रेड जारी है.

रांची में घटित घटनाएं :

  • 11 जुलाई को इनकम टैक्स में कार्यरत आदित्य कुमार के कार का शीशा तोड़कर अपराधियों ने उसमें रखे बैग लेकर फरार हो गए थे.
  • 17 मई 2019 को ग्रुप कंपनी के आर्किटेक्ट धर्मेंद्र कुमार की कार का शीशा तोड़कर अपराधियों ने उनका लैपटॉप, 25 हजार रुपये नगद और जरूरी कागजात उड़ा लिया था.
  • 5 फरवरी 2019 चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कैपिटोल रेसीडेंसी होटल के सामने लगी कार 10 लाख रुपये से भरे बैग उड़ा लिया था.
  • 7 मई 2019 को एचईसी सेक्टर टू के रहने वाले रंजीत तिवारी की कार का शीशा तोड़कर डायमंड का सामान और कीमती कपड़े उड़ा लिए थे.
  • 7 मई 2019 को हिनू लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक की कार का शीशा तोड़कर घर के राशन के सामान और छह हजार रुपये नगद गायब कर दिया था.

रांची: राजधानी में वाहनों के शीशे तोड़कर नगदी और कीमती सामान गायब करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. रांची पुलिस ने बिहार के बाढ़ इलाके से इस गिरोह के एक प्रमुख सदस्य कुणाल पासवान को गिरफ्तार किया है.

रांची पुलिस ने एक गिरोह को किया गिरफ्तार

रांची पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना कुख्यात अपराधी धीरज जालान जेल में बंद है, जो जेल से बैठकर ही शहर भर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने से लगभग 200 लैपटॉप, 500 मोबाइल ,5 लाख नगद, लाखों के गहने और कई कीमती सामान बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड पुलिस को मिलेंगे 2000 से ज्यादा अफसर, कई IITians भी हैं शामिल

क्या है पूरा मामला
राजधानी पुलिस ने शहर में कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए बिहार के बाढ़ से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी कुणाल पासवान है. उसकी निशानदेही पर रांची के कुख्यात शातिर धीरज जालान के ठिकाने पर छापेमारी की गई है.
रांची पुलिस रविवार की देर रात हरमू रोड स्थित धीरज के ठिकाने पर छापेमारी की. वहां से भारी मात्रा में गहने, दो दर्जन से अधिक लैपटॉप, रुपये, 300 हेलमेट, सैकड़ों मोबाइल सहित कई कीमती सामान बरामद किया है. इसके अलावा डोरंडा, टाटीसिल्वे, नामकुम सहित अन्य इलाकों में भी छापेमारी कर कई सामान बरामद किए हैं. वहीं कुणाल ने रांची पुलिस को बताया है कि शहर में धीरज जालान का गिरोह ही शहर में कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.
वहीं, धीरज के गिरोह में दर्जनों अपराधी जुड़े हैं. धीरज जालान फिलहाल बाइक चोरी गिरोह चलाने के अलावा कई मामलों में जेल में बंद है. जेल में रहते हुए भी गिरोह चला रहा था. छापेमारी टीम में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार बिमल, डीएसपी यशोदरा, कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल सहित कई थानेदार मौजूद थे. इस मामले को लेकर रांची पुलिस सोमवार को बड़ा खुलासा करेगी. इलाकों में अभी भी पुलिस की रेड जारी है.

रांची में घटित घटनाएं :

  • 11 जुलाई को इनकम टैक्स में कार्यरत आदित्य कुमार के कार का शीशा तोड़कर अपराधियों ने उसमें रखे बैग लेकर फरार हो गए थे.
  • 17 मई 2019 को ग्रुप कंपनी के आर्किटेक्ट धर्मेंद्र कुमार की कार का शीशा तोड़कर अपराधियों ने उनका लैपटॉप, 25 हजार रुपये नगद और जरूरी कागजात उड़ा लिया था.
  • 5 फरवरी 2019 चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कैपिटोल रेसीडेंसी होटल के सामने लगी कार 10 लाख रुपये से भरे बैग उड़ा लिया था.
  • 7 मई 2019 को एचईसी सेक्टर टू के रहने वाले रंजीत तिवारी की कार का शीशा तोड़कर डायमंड का सामान और कीमती कपड़े उड़ा लिए थे.
  • 7 मई 2019 को हिनू लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक की कार का शीशा तोड़कर घर के राशन के सामान और छह हजार रुपये नगद गायब कर दिया था.
Intro:राजधानी रांची में वाहनों के शीशे तोड़कर नगरी और कीमती सामान गायब करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। रांची पुलिस ने बिहार के बाढ़ इलाके से इस गिरोह के एक प्रमुख सदस्य कुणाल पासवान को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का सरगना जेल में बंद कुख्यात अपराधी धीरज जलान है जो जेल से बैठकर ही शहर भर में चोरी की वारदातों को दिलवा रहा था। पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने से लगभग 200 लैपटॉप 500 मोबाइल ,5 लाख नगद, लाखो के गहने और दूसरे कई कीमती सामान बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला
शहर में कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए बिहार के बाढ़ से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी कुणाल पासवान है। उसकी निशानदेही पर रांची के कुख्यात शातिर धीरज जालान के ठिकाने पर छापेमारी की गई है। रांची पुलिस रविवार की देर रात हरमू रोड स्थित धीरज के ठिकाने पर छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में गहने, दो दर्जन से अधिक लैपटॉप, रुपये, 300 हेलमेट, सैकड़ों मोबाइल सहित कई कीमती सामान  बरामद किया है। इसके अलावा डोरंडा, टाटीसिल्वे, नामकुम सहित अन्य इलाकों में भी छापेमारी कर कई सामान बरामद किए गए। कुणाल ने रांची पुलिस को बताया है कि शहर में धीरज जालान का गिरोह ही शहर में कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। धीरज के गिरोह में दर्जनों अपराधी जुड़े हैं। धीरज जालान फिलहाल बाइक चोरी गिरोह चलाने के अलावा कई मामलों में जेल में बंद है। जेल में रहते हुए भी गिरोह चला रहा था। छापेमारी टीम में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार बिमल, डीएसपी यशोदरा, कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल सहित कई थानेदार मौजूद थे। इस मामले को लेकर रांची पुलिस सोमवार को बड़ा खुलासा करेगी। इलाकों में अभी भी पुलिस की रेड जा रही है।


रांची में घटित घटनाएं : 

-11 जुलाई को इनकम टैक्स में कार्यरत आदित्य कुमार के कार का शीशा तोड़कर अपराधियों ने उसमें रखे बैग लेकर फरार हो गए। 

-17 मई 2019 को ग्रुप कंपनी के आर्किटेक्ट धर्मेंद्र कुमार की कार की शीशा तोड़कर अपराधियों ने उनका लैपटॉप, 25 हजार रुपये नकद और जरूरी कागजात उड़ा लिया था। 

-5 फरवरी 2019 चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कैपिटोल रेसीडेंसी होटल के सामने लगी कार 10 लाख रुपये से भरे बैग उड़ा लिया था। 

-7 मई 2019 को एचईसी सेक्टर टू के रहने वाले रंजीत तिवारी की कार का शीशा तोड़कर डायमंड ङ्क्षरग व कीमती कपड़े उड़ा लिए। 

-7 मई 2019 को हिनू लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक की कार का शीशा तोड़कर घर के राशन के सामान और छह हजार रुपये नकद गायब कर दिया। 

Body:बिग ब्रेकिंगConclusion:ब्रेकिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.