ETV Bharat / city

रांची पुलिस ने की छापेमारी, PLFI के इन 3 नक्सलियों को दबोचा - Ranchi News

रांची के तुपुदाना पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआई के एरिया कमांडर जुनूल उर्फ जेम्स भेंगरा, नेलसन टोप्पो और सामूएल उर्फ चेपटा को दबोच लिया है. गिरफ्तार नक्सली काफी दिनों से तुपुदाना क्षेत्र में छिपे हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर तुपुदाना प्रभारी तारिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार में छापेमारी की. इस दौरान तीनों नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 8:04 AM IST

Updated : Aug 7, 2019, 5:38 PM IST

रांची: राजधानी के तुपुदाना इलाके से पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर 3 कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से इनमें पीएलएफआई के एरिया कमांडर जूनूल उर्फ भेंगरा पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. फिलहाल पुलिस नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस बुधवार को इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी.

रांची के तुपुदाना पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआई के एरिया कमांडर जुनूल उर्फ जेम्स भेंगरा, नेलसन टोप्पो और सामूएल उर्फ चेपटा को दबोच लिया है. गिरफ्तार नक्सली काफी दिनों से तुपुदाना क्षेत्र में छिपे हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर तुपुदाना प्रभारी तारिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार में छापेमारी की. इस दौरान तीनों नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जुनूल उर्फ जेम्स कामडारा में पीएलएफआई का एरिया कमांडर है. उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक हत्या, लूट और लेवी वसूली के मामले कामडारा समेत कई थानों में दर्ज हैं.

कई कांडों में शामिल
पूछताछ में जुनूल ने पुलिस को बताया कि कामडारा के लोबना की हत्या भी तीनों नक्सलियों ने मिलकर ही की थी. जुनूल अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की हत्या कर चुका है. दस साल से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी था. पुलिस की सक्रियता बढ़ने के बाद वह तुपुदाना क्षेत्र में आकर शरण लेता था. मामला ठंडा होने के बाद वह वापस कामडारा चला जाता था.

एक लाख का इनामी जुनूल
पीएलएफआई का एरिया कमांडर जुनूल उर्फ जेम्स भेंगरा एक लाख का इनामी है. लोबना की हत्या के बाद पुलिस मुख्यालय ने जुनूल की सूचना देने वालों को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी.

दिनेश गोप के साथ रह चुका है जुनूल
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते में जुनूल काम कर चुका है. पूछताछ में उसने तुपुदाना पुलिस को बताया कि उसके इशारे पर उसने कई हत्या की वारदातों को अंजाम भी दे चुका है. इससे पहले 18 फरवरी 2019 को पुलिस के साथ कामडारा में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 3 उग्रवादी मारे गए थे. मुठभेड़ में वह भी शामिल था.

क्रशर मालिकों से मांग रहा था लेवी
पीएलएफआई उग्रवादी जुनूल उर्फ जेम्स, नेलसन टोप्पो और सामूएल उर्फ चेपटा तुपुदाना इलाके में सक्रिए हो रहा था. क्रशर मालिकों और व्यवसायियों की उग्रवादियों ने सूची तैयार की थी. उनसे लेवी लेने की तैयारी कर रहे थे. पूछताछ में तीनों उग्रवादियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. उग्रवादियों ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ लोगों ने उससे लेवी की डिमांड कर दी थी. इसी दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

रांची: राजधानी के तुपुदाना इलाके से पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर 3 कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से इनमें पीएलएफआई के एरिया कमांडर जूनूल उर्फ भेंगरा पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. फिलहाल पुलिस नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस बुधवार को इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी.

रांची के तुपुदाना पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआई के एरिया कमांडर जुनूल उर्फ जेम्स भेंगरा, नेलसन टोप्पो और सामूएल उर्फ चेपटा को दबोच लिया है. गिरफ्तार नक्सली काफी दिनों से तुपुदाना क्षेत्र में छिपे हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर तुपुदाना प्रभारी तारिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार में छापेमारी की. इस दौरान तीनों नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जुनूल उर्फ जेम्स कामडारा में पीएलएफआई का एरिया कमांडर है. उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक हत्या, लूट और लेवी वसूली के मामले कामडारा समेत कई थानों में दर्ज हैं.

कई कांडों में शामिल
पूछताछ में जुनूल ने पुलिस को बताया कि कामडारा के लोबना की हत्या भी तीनों नक्सलियों ने मिलकर ही की थी. जुनूल अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की हत्या कर चुका है. दस साल से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी था. पुलिस की सक्रियता बढ़ने के बाद वह तुपुदाना क्षेत्र में आकर शरण लेता था. मामला ठंडा होने के बाद वह वापस कामडारा चला जाता था.

एक लाख का इनामी जुनूल
पीएलएफआई का एरिया कमांडर जुनूल उर्फ जेम्स भेंगरा एक लाख का इनामी है. लोबना की हत्या के बाद पुलिस मुख्यालय ने जुनूल की सूचना देने वालों को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी.

दिनेश गोप के साथ रह चुका है जुनूल
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते में जुनूल काम कर चुका है. पूछताछ में उसने तुपुदाना पुलिस को बताया कि उसके इशारे पर उसने कई हत्या की वारदातों को अंजाम भी दे चुका है. इससे पहले 18 फरवरी 2019 को पुलिस के साथ कामडारा में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 3 उग्रवादी मारे गए थे. मुठभेड़ में वह भी शामिल था.

क्रशर मालिकों से मांग रहा था लेवी
पीएलएफआई उग्रवादी जुनूल उर्फ जेम्स, नेलसन टोप्पो और सामूएल उर्फ चेपटा तुपुदाना इलाके में सक्रिए हो रहा था. क्रशर मालिकों और व्यवसायियों की उग्रवादियों ने सूची तैयार की थी. उनसे लेवी लेने की तैयारी कर रहे थे. पूछताछ में तीनों उग्रवादियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. उग्रवादियों ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ लोगों ने उससे लेवी की डिमांड कर दी थी. इसी दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Intro:रांची के तुपुदाना इलाके से पुलिस में के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है ।फिलहाल नक्सलियों से पुलिस पूछताछ कर रही है बुधवार को इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा करेगी।

रांची के तुपुदाना पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआई के एरिया कमांडर जुनूल उर्फ जेम्स भेंगरा ,नेलसन टोप्पो और सामूएल उर्फ चेपटा को दबोच लिया है। गिरफ्तार नक्सली काफी दिनों से तुपुदाना क्षेत्र में शरण लिए हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर तुपुदाना प्रभारी तारिक के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बाजार में छापेमारी की। इसी दौरान तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हथियार की तलाश

तीनों की तलाशी के दौरान हथियार बरामद नहीं हो सका। गिरफ्तार जुनूल उर्फ जेम्स कामडारा में पीएलएफआई का एरिया कमांडर था। उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक हत्या, लूट और लेवी वसूली के मामला कामडारा समेत कई थानों में दर्ज है।

कई कांडों में कबूला संलिप्ता

पूछताछ में जुनूल ने पुलिस को बताया कि कामडारा के लोबना की हत्या भी तीनों ने मिलकर ही की थी। उसने अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की हत्या कर चुका है। उसके खिलाफ हत्या के अलावा लेवी वसूली और लूटपाट के कई मामले कामडारा समेत कई थानों में दर्ज है। दस साल से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी था। पुलिस की सक्रियता बढ़ने के बाद वह तुपुदाना क्षेत्र में आकर शरण लेता था। मामला ठंडा होने के बाद वह वापस कामडारा चला जाता था।

एक लाख का इनामी जुनूल
पीएलएफआई का एरिया कमांडर जुनूल उर्फ जेम्स भेंगरा एक लाख का इनामी है। लोबना की हत्या के बाद पुलिस मुख्यालय ने जुनूल की सूचना देने वालों को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।

दिनेश गोप के साथ रह चुका है जुनूल

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते में जुनूल काम कर चुका है। पूछताछ में उसने तुपुदाना पुलिस को बताया कि उसके इशारे में उसने कई हत्या के वारदातों को अंजाम भी दे चुका है। इससे पहले 18 फरवरी 2019 को पुलिस के साथ कामडारा में हुए मुठभेड़ हुई थी। जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए थे। मुठभेड़ में वह भी शामिल था।

क्रशर मालिकों से मांग रहा था लेवी

पीएलएफआई उग्रवादी जुनूल उर्फ जेम्स, नेलसन टोप्पो और सामूएल उर्फ चेपटा तुपुदाना इलाके में सक्रिए हो रहा था। क्रशर मालिकों और व्यवसायियों की उग्रवादियों ने सूची तैयार की थी। उनसे लेवी की मांग करने की तैयारी कर रहे थे। पूछताछ में तीनों उग्रवादियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। उग्रवादियों ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ लोगों ने उसने लेवी की डिमांड कर दी थी। इसी दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।Body:2Conclusion:3
Last Updated : Aug 7, 2019, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.