रांची: इस विकट परिस्थिति में हर कोई हलकान है, परेशान है. एक दूसरे की जान बचाने को लेकर इंसान एक दूसरे की सहायता भी कर रहे हैं. पुलिसकर्मी लगातार उदाहरण पेश कर मानवता और मनुष्य धर्म को बखूबी निभा रहे हैं.
मानव धर्म का पालन
पुलिस का एक मानवीय चेहरा रातू रोड चौराहे पर देखने को मिला. जहां प्यासे कबूतरों को पुलिस के जवान पानी पिलाते नजर आएं. वाकई में आज इंसान, इंसान की मदद तो कर ही रहा है. जीव-जंतु. पशु-पक्षी इंसान के करीब आ रहे हैं और इंसान भी मानव धर्म का पालन करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इमली और महुआ खाकर जिंदा है गुरुवारी, लॉकडाउन में नहीं मिला खाना
अटूट प्रेम
यह नजारा इंसान और पक्षी के बीच का प्रेम को दर्शा रहा है और यह प्रेम इंसान होने का मिसाल भी पेश कर रहा है. ऐसे कोरोना फाइटर्स को ईटीवी भारत सलाम करता है. क्योंकि रात दिन यह पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में डटे हुए हैं.