रांची: नगर विकास विभाग में पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. उनको कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी. कल उन्होंने जांच कराई. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पीएमएवाई का ऑफिस प्रोजेक्ट भवन के ठीक बगल में एफएफपी बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर है. इसी बिल्डिंग में ग्रामीण विकास विभाग का भी दफ्तर है. फिलहाल ऑफिस को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित होने पर हॉस्पिटल का क्या है रूल, ईटीवी भारत ने पूरे सिस्टम का किया पड़ताल
बता दें कि बरियातू स्थित मारूति शो रूम के पास एक अपार्टमेंट में कर्मचारी रहते हैं. इसकी जानकारी मिलते ही विभाग के सभी कर्मचारियों को ऑफिस नहीं आने की हिदायत दी गई है.
बहरहाल, राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई पुलिसकर्मियों के अलावा सीसीएल, सीएमपीडीआई, पोस्ट ऑफिस से लेकर अस्पतालों में दूसरी बीमारियों का इलाज करा रहे कई मरीज भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
इस बीच बदलते मौसम के कारण भी एक नयी परेशानी शुरू हो चुकी है. फीवर या सर्दी खांसी होने पर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि घर में ही रहकर सामान्य दवाएं ली जाए या जांच कराई जाए. लिहाजा, आशंकाओं से घिरे लोग निजी लैब में जांच करा रहे हैं ताकि तसल्ली हो जाए.