नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन शहर पहुंच गए हैं. यहीं से मोदी का सप्ताह भर लंबा अमेरिका दौरा शुरू हो रहा है. पीएम मोदी इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करेंगे और यूएनजीए को भी संबोधित करेंगे.
राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल होंगे
पीएम मोदी रविवार को 'हाउडी मोदी' नाम के समारोह में शामिल होंगे, जिसमें वह 50,000 भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल होंगे.
ये कार्यक्रम होंगे
कार्यक्रम ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में भारतीय समयानुसार आज रात साढ़े 8:30 बजे शुरू होगा. भारतवंशी समुदाय इस शो की तैयारी कर चुके हैं. जिसमें कलाकार अन्य प्रस्तुतियों के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और नृत्य पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा पर विशेष तैयारी: ड्रोन और CCTV से भी होगी निगरानी
400 कलाकार करेंगे परफॉर्म
टेक्सस इंडिया फोरम ने कहा कि 90 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम वोवेन: द इंडियन अमेरिकन स्टोरी से शुरू होगा. इसमें 400 कलाकार परफॉर्म करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद 'शेयर्ड ड्रीम्स ब्राइट फ्यूचर' सेशन होगा, जिसका फोकस भारत-अमेरिका के रिश्तों और सफलताओं पर होगा. इसके बाद पीएम मोदी का भाषण होगा, जिसका साथ-साथ हिंदी अनुवाद किया जाएगा.