रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने झारखंड दौरे पर रांची पहुंच गए हैं. पीएम मोदी राजधानी रांची में नवनिर्मित झारखंड विधानसभा का उद्घाटन करेंगे. मोदी रांची से देश को 3 योजनाओं की सौगात देंगे. कार्यक्रम स्थल से प्रधानमंत्री ने साहिबगंज स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल के उद्घाटन के साथ ही सचिवालय का शिलांयास करेंगे.
राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू और रघुवर दास ने प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी की. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, रांची के सांसद संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता एयरपोर्ट पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, छोटे कारोबारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की लॉन्चिंग करेंगे.
नव-निर्मित विधानसभा भवन की खासियत
⦁ राजधानी रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में बना है विधानसभा भवन
⦁ तीन मंजिला है विधानसभा का भवन
⦁ 465 करोड़़ की लागत से बना है विधानसभा भवन
⦁ 12 जून 2015 को हुआ था विधानसभा भवन का शिलान्यास
⦁ 57, 220 वर्ग मीटर में बना है विधानसभा भवन
⦁ देश में पहला सबसे ऊंचा गुंबद वाला विधानसभा भवन
⦁ 37 मीटर है विधानसभा भवन के गुंबद की ऊंचाई
⦁ देश की पहली पेपरलेस विधानसभा
⦁ जल संचयन और ऊर्जा संरक्षण की मुकम्मल व्यवस्था है विधानसभा भवन में
⦁ सौर ऊर्जा से विधानसभा भवन में होगी बिजली की आपूर्ति
साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल
⦁ परियोजना की लागत 280.9 करोड़ रुपए
⦁ टर्मिनल क्षमता 2.24 एमटीपीए
⦁ अक्टूबर 2016 में शुरू हुई थी परियोजना
⦁ एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने किया है निर्माण
⦁ प्रमुख वस्तु: कोयला, स्टोन चिप्स, उर्वरक, अनाज का होगा आयात-निर्यात
⦁ न्यूनतम कचरा उत्पादन व ध्वनि प्रदूषण पर फोकस
⦁ 337 एकड़ जमीन पर बनेगा लॉजिस्टिक पार्क
⦁ हल्दिया से बनारस के बीच का केंद्र होगा साहिबगंज MMT
⦁ इस जलमार्ग से वाराणसी से बांग्लादेश तक होगा व्यापार
⦁ रेल, सड़क और वायु मार्ग से भी जुड़ेगा पोर्ट
⦁ टूरिज्म के क्षेत्र में साहिबगंज को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी
⦁ क्रूज के जरिए पर्यटक बंदरगाह पहुंच सकेंगे
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
⦁ 18 साल से 40 साल के उम्र के बीच के किसानों का रजिस्ट्रेशन
⦁ किसानों को 200 रूपए तक की राशि प्रतिमाह पेंशन निधि में डालनी होगी.
⦁ 60 साल की उम्र पूरी होने पर संबंधित किसान को प्रति माह 3 हजार का आजीवन पेंशन
⦁ किसानों के असमय निधन होने पर उसके आश्रित को पेंशन की आधी राशि 15 सौ रुपए दी जाएगी.
⦁ झारखंड के 1 लाख 16 हजार 183 किसानों का निबंधन हो चुका है
एकलव्य योजना
⦁ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लॉचिंग
⦁ कम से कम 20 हजार की जनजातीय आबादी वाले प्रखंडों में लागू
⦁ स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 480 विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा
⦁ प्रति छात्र 1.09 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे
⦁ झारखंड के 69 प्रखंडों में 462 एकलव्य विद्यालय
⦁ 23 विद्यालय मार्च 2020 से पहले खुल जाएंगे
⦁ भूमि के अलावा 524 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके
खुदरा व्यापारिक और स्वरोजगार पेंशन योजना
⦁ योजना का लाभ पाने के लिए व्यापारियों को निबंधन कराना होगा
⦁ निबंधन की पात्रता 18 से 40 वर्ष तक के छोटे व्यापारी या स्वरोजगारधारी होंगे
⦁ व्यापारियों और स्वरोजगारधारी को 55 से 200 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे
⦁ जमा राशि के बराबर सरकार अपना अंशदान देगी
⦁ व्यापारी के 60 वर्ष पूरा होने पर उन्हें 3,000 रुपये आजीवन पेंशन