चतरा,रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश से देशभर के विभिन्न पीएम केयर फंड से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. रांची और चतरा को भी ऑक्सीजन प्लाट का तोहफा पीएम की ओर से मिला. पीएम को सुनने के लिए रांची रेल मंडल अस्पताल परिसर और चतरा सदर अस्पताल में बीजेपी सांसद और विधायक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने और उनको सुनने के लिए रांची स्थित मंडल रेल अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. जहां वर्चुअल माध्यम से लोगों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. इस दौरान उपस्थित भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह प्रयास देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा.
ऑक्सीजन की समस्या होगी दूर
इस मौके पर मौजूद रांची रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ही ऑक्सीजन प्लांट लगने से अब अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या ही दूर हो जाएगी. जिससे ऑक्सीजन के अभाव में अब प्रदेश में किसी मरीज की मौत नहीं होगी.
चतरा सदर अस्पताल के प्लांट का बीजेपी सांसद ने फीता काटा
उत्तराखंड के ऋषिकेश से पीएम केयर फंड से चतरा जिला में अधिष्ठापित कूल तीन ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन उद्घाटन कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को एक बड़ी सौगात दी. इस मौके पर चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने चतरा सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में प्लांट का औपचारिक रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इनमें चतरा सदर अस्पताल समेत जिला के टंडवा और हंटरगंज अस्पताल शामिल है. जहां चतरा में एक हजार एलपीएम, टंडवा और हंटरगंज में दो-दो सौ एलपीएम क्षमता के प्लांट स्थापित किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम का कार्यक्रम हाईजैक, भाजपा का आरोप- सीएम हेमंत ने कैसे कर दिया PSA प्लांट का उद्घाटन
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से आभार प्रकट किया है. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. एसएन सिंह और अस्पताल के कई चिकित्सक समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने आज देश के सभी राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. जिनमें झारखंड का सिर्फ चतरा जिला शामिल है जो हमारे लिए एक गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 समेत कई अन्य बीमारियों से लड़ने में आ रही दिक्कतों को प्रधानमंत्री ने समझा. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से अब लोग भविष्य में जहां अपनी मुश्किलों का सामना अच्छी तरह से कर पाएंगे, अब इससे हमारे अस्पतालों की गुणवत्ता भी बढ़ेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं. उन्होंने एम्स ऋषिकेश से देश के 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज से नवरात्रि का पावन पर्व भी शुरू हो रहा है, आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री हिमालय पुत्री हैं और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना हिमालय की धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन-सा धन्य हो सकता है.