रांची: राजधानी के ओरमांझी के पास स्थित केरम गांव की पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में जमकर तारीफ की. यहां के ग्रामीणों के कार्य को सराहा. इस गांव को अब पूरा देश जान रहा.
'मन की बात' कार्यक्रम में तारीफ
राजधानी के ओरमांझी के पास बसा आरा केरम गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में जल संचय को लेकर इस गांव की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि आरा केरम गांव के लोगों ने जल संरक्षण को एक जन आंदोलन का रूप दिया है और यह गांव पूरे देश के सामने मिसाल पेश कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस काम के लिए गांव वालों को बधाई दी. पीएम के द्वारा चर्चा करने के बाद आज इस गांव के लोग काफी खुश हैं. इसको लेकर आरा केरम गांव के लोगों से बात की हमारे संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने.
ये भी पढ़ें- तिरूलडीह पुलिस हत्याकांड में कामयाबी, नक्सलियों को भगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
सर्वोच्च काम
पहाड़ों के बीच बसा आरा केरम गांव, खूबसूरत नजारों के साथ-साथ आज अपने सर्वोच्च कामों के लिए भी प्रसिद्ध हो गया है. यहां के 170 ग्रामीणों ने खुद से श्रमदान कर पहाड़ से गिरने वाले झरने के पानी पर मेढ़ और चेक डैम बनाकर गांव की जमीन को उपजाऊ बनाने का काम किया है.
गांव में सिंचाई और खेती का काम बेहतर
गांव के पानीदार बनने के कारण गांव में सिंचाई और खेती का काम बेहतर तरीके से हो रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि पहले झरना से पानी गिर कर नदी में जाता था और पानी बर्बाद हो जाता था, लेकिन जब से हम लोगों ने पहाड़ से गिरने वाले पानी के बीच चेक डैम बनाया, उसके बाद से पानी की गति में कमी आई है. जिससे हम पानी को रोकते हैं और इससे मिट्टी का कटाव भी कम होता है.
ये भी पढ़ें- दिव्यांग विजय को मिला ईटीवी भारत का साथ, SDO के आने से जगी जीत की उम्मीद
हौसला बुलंद
इस गांव की महिलाएं भी पहाड़ से गिर रहे पानी को रोकने में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया है. गांव वालों की इस पहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है. जिससे सिर्फ आरा केरम के ग्रामीणों का ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीणों का भी हौसला बुलंद हुआ है.