रांचीः रांची के नामकुम इलाके में रहने वाले राजन तिर्की से एके-47 राइफल रंगदारी में मांगी गई है. पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम से व्हाट्सएप के जरिये संदेश भेजा गया. इस संदेश में दो एके-47 राइफल या 20 लाख रुपये की डिमांड की गई है.
यह भी पढ़ेंःPLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर टेंट व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, बम से उड़ाने की दी धमकी
रांची के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय नक्सली संगठन अब लोगों से हथियारों की डिमांड कर रहे हैं. नामकुम के रहने वाले कारोबारी राजन तिर्की को नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम से व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. मैसेज में लिखा गया है कि 20 लाख रुपये दें या फिर दो एके-47 राइफल. मैसेज में यह भी लिखा गया है कि दोनों डिमांड में से एक को पूरा नहीं करते हैं तो फौजी कार्रवाई की जाएगी. पैसे या हथियार देने की समय सीमा 72 घंटे निर्धारित की है. नक्सली संगठन के कहा है कि 72 घंटे के भीतर मांग पूरी नहीं होती है तो अंजाम बुरा होगा. मैसेज करने वाले ने अपने आप को पीएलएफआई का उत्तरी छोटानागपुर जोन कमिटी का सदस्य बताया है.
राजन तिर्की ने धमकी मिलने के बाद नामकुम थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है. नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेल की मदद लेकर मोबाइल नंबर का पता लगा रहे हैं. इसके बाद रंगदारी मांगने वाले नक्सली को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.