ETV Bharat / city

लॉकडाउन में सिमट गया खेल जगत, खिलाड़ियों को मिल रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण

author img

By

Published : May 1, 2020, 2:30 PM IST

खेल जगत और खिलाड़ी भी फिलहाल ऑनलाइन की दुनिया में सिमट कर रह गये हैं. इस लॉकडाउन की वजह से तमाम लोग घरों में बंद है. ऐसे में खेल जगत में भी ऑनलाइन माध्यम से कई गतिविधियां संचालित हो रही है.

Players are getting online training during lockdown
ऑनलाइन गतिविधियों में सिमटा खेल जगत

रांचीः कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से हर क्षेत्र थम सा गया है. शिक्षण संस्थाएं बंद है, खेल जगत रुक सा गया है. छोटे बड़े तमाम तरह के खेल आयोजन पूरी तरह रद्द कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी घरों में कैद होने को मजबूर हैं. बड़े स्तर के खिलाड़ी जहां घरों में रहकर ही परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. साथ ही अपने आवास में स्थित जिम और विभिन्न तरह के कोशिश कर अपने आप को फिट रख रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इसी जुगत में लगे हैं.

देखें पूरी खबर

इधर राज्य के विभिन्न खेल संघों की बात करें तो खेल संघ भी अपने स्तर पर खिलाड़ियों को जोड़े रखने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा टेक्निकल खेल पदाधिकारियों को भी एक सूत्र में बांध के रखा गया है. शिक्षा जगत के बाद खेल जगत में ऑनलाइन माध्यम को फिलहाल हथियार के रूप में उपयोग किया जा रहा है. ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए खेल पदाधिकारी खिलाड़ियों को लगातार टिप्स दे रहे हैं. घर में रहकर अपने आप को कैसे फिट रखें इसके उपाय बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रांची के रिम्स में सैंपल लेने वाला लैब टेक्नीशियन भी हुआ कोरोना संक्रमित, गुरुवार को मिले 4 मामले

बता दें कि साउथ एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में भी छह दिवसीय एथलेटिक्स के तकनीकी पदाधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण संपन्न कराया गया, जिसमें 919 तकनीकी पदाधिकारी कोच और शारीरिक प्रशिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ऑनलाइन प्रशिक्षण में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल सहित साउथ एशियन एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी और तकनीकी पदाधिकारियों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण का लाभ लिया. वहीं, रेलवे क्रिकेट एकेडेमी ने भी अपने खिलाड़ियों के साथ एक ऑनलाइन सेशन का आयोजन कर उन्हें कई तरह के टिप्स दिए. इसके अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण और सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में खिलाड़ी और प्रशिक्षकों के बीच एक ऑनलाइन सेशन चला.

कुल मिलाकर कहें तो तमाम एसोसिएशन इस विकट परिस्थिति में भी अपने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को फिट रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद वह जब मैदान में आए तो वापसी करने में ज्यादा कठिनाई ना हो.

रांचीः कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से हर क्षेत्र थम सा गया है. शिक्षण संस्थाएं बंद है, खेल जगत रुक सा गया है. छोटे बड़े तमाम तरह के खेल आयोजन पूरी तरह रद्द कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी घरों में कैद होने को मजबूर हैं. बड़े स्तर के खिलाड़ी जहां घरों में रहकर ही परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. साथ ही अपने आवास में स्थित जिम और विभिन्न तरह के कोशिश कर अपने आप को फिट रख रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इसी जुगत में लगे हैं.

देखें पूरी खबर

इधर राज्य के विभिन्न खेल संघों की बात करें तो खेल संघ भी अपने स्तर पर खिलाड़ियों को जोड़े रखने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा टेक्निकल खेल पदाधिकारियों को भी एक सूत्र में बांध के रखा गया है. शिक्षा जगत के बाद खेल जगत में ऑनलाइन माध्यम को फिलहाल हथियार के रूप में उपयोग किया जा रहा है. ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए खेल पदाधिकारी खिलाड़ियों को लगातार टिप्स दे रहे हैं. घर में रहकर अपने आप को कैसे फिट रखें इसके उपाय बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रांची के रिम्स में सैंपल लेने वाला लैब टेक्नीशियन भी हुआ कोरोना संक्रमित, गुरुवार को मिले 4 मामले

बता दें कि साउथ एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में भी छह दिवसीय एथलेटिक्स के तकनीकी पदाधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण संपन्न कराया गया, जिसमें 919 तकनीकी पदाधिकारी कोच और शारीरिक प्रशिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ऑनलाइन प्रशिक्षण में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल सहित साउथ एशियन एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी और तकनीकी पदाधिकारियों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण का लाभ लिया. वहीं, रेलवे क्रिकेट एकेडेमी ने भी अपने खिलाड़ियों के साथ एक ऑनलाइन सेशन का आयोजन कर उन्हें कई तरह के टिप्स दिए. इसके अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण और सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में खिलाड़ी और प्रशिक्षकों के बीच एक ऑनलाइन सेशन चला.

कुल मिलाकर कहें तो तमाम एसोसिएशन इस विकट परिस्थिति में भी अपने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को फिट रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद वह जब मैदान में आए तो वापसी करने में ज्यादा कठिनाई ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.