रांची: पर्यावरण संरक्षण के लिए झारखंड सरकार ने प्रति पेड़ पांच यूनिट बिजली फ्री बिजली देने की घोषणा (Plant Tree And Get Free Electricity) इस वर्ष वन महोत्सव के दौरान 22 जुलाई को की थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए लोगों को अपने अपने घरों के कैंपस में पेड़ लगाकर प्रति पेड़ पांच यूनिट फ्री बिजली का लाभ लेने की अपील भी की थी. मगर सरकार का यह निर्णय अब तक जमीन पर नहीं उतर पाया है.
ये भी पढ़ें: पेड़ लगाइए फ्री बिजली पाइए, जानिए झारखंड सरकार की क्या है योजना
हेमंत सरकार के पेड़ के बदले फ्री बिजली के फैसले के बाद प्रति पेड़ पांच यूनिट फ्री बिजली के लाभ के लिए ऊर्जा विभाग द्वारा कोई मैकनिज्म अब तक तैयार नहीं हो पाया है. सामाजिक कार्यकर्ता एसअली ने बिजली विभाग से इस संबंध में मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप लोगों को प्रति पेड़ पांच यूनिट फ्री बिजली की सुविधा देने की मांग की है.
ऊर्जा विभाग अब तक नहीं कर पाया है तैयारी: प्रति पेड़ पांच यूनिट फ्री बिजली का लाभ कैसे और किस तरह लोगों को मिलेगा यह अब तक ऊर्जा विभाग तैयार नहीं कर पाया है. जेबीवीएनएल के अधिकारी इस संबंध में कोई मैकनिज्म तैयार नहीं होने से खुद पसोपेश में हैं. महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा है कि हाईलेवल निर्णय के अनुरूप लोगों को प्रति पेड़ पांच यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में पेड़ के बदले पांच यूनिट फ्री बिजली का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये थे.
घोषणा के बाद सीएम ने ट्वीट कर दी थी ये जानकारी: हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट में लिखा था, 'आज वन महोत्सव के अवसर पर मैंने घोषिणा की है कि झारखंड के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर अपने घर के कैंपस में पेड़ लगाते हैं और उसका संरक्षण करते हैं तो उन्हें प्रत्येक पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम पेड़ लगाएं.'
योजना के मुताबिक सरकार ने शहरी क्षेत्र में फलदार और बड़े छायादार वृक्ष लगाने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रति पेड़ पांच यूनिट फ्री बिजली देने का निर्णय लिया है. अपने घरों के कैंपस में पेड़ लगने से ना केवल पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि शहरी क्षेत्र में पेड़ों की संख्या में आ रही कमी को भी दूर किया जा सकेगा. बहरहाल उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार के इस फैसले को जल्द ही जमीन पर उतारा जा सकेगा.