ETV Bharat / city

नागवंशी परंपरा के अनुसार एक दिन पहले किया जाता है होलिका दहन, 1685 ईo से चली आ रही संस्कृति

रांची में फगडोल जतरा समिति ने होलिका दहन का आयोजन किया. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान महंत गोकुल दास ने विधिवत् पूजा अर्चना कर होलिका दहन संपन्न किया.

Phagdol Jatra Committee organized Holika Dahan in Ranchi
होलिका दहन का आयोजन
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 10:10 AM IST

रांची: नागवंशी परंपरा अनुसार वर्ष 1685 ईo से चली आ रही संस्कृति का पालन करते हुए रविवार को चुटिया वासियों ने एक दिन पहले होलिका दहन का आयोजन किया. ऐतिहासिक चुटिया फगडोल जतरा समिति ने प्राचीन राम मंदिर के बगल में फगडोल जतरा मैदान में होलिका दहन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चतरा वासियों के संग होली के रंग में रंगे मंत्री सत्यानंद भोक्ता, हुआ धमाल

मैदान में फगडोल जतरा समिति होलिका दहन कर फगुआ की शुरुआत की गई. इस मौके पर महंत गोकुल दास ने विधिवत् पूजा अर्चना कर होलिका दहन संपन्न किया हुआ. होलिका दहन से पूर्व समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई गणमान्य सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.

चुटिया के फगडोल जतरा मैदान में आयोजित होलिका दहन ऐतिहासिक होलिका दहन माना जाता है. यहां पर वर्ष 1685 से ही नागवंशी परंपरा के अनुसार होलिका दहन की जाती है और फगुआ की शुरुआत मान ली जाती है.

रांची: नागवंशी परंपरा अनुसार वर्ष 1685 ईo से चली आ रही संस्कृति का पालन करते हुए रविवार को चुटिया वासियों ने एक दिन पहले होलिका दहन का आयोजन किया. ऐतिहासिक चुटिया फगडोल जतरा समिति ने प्राचीन राम मंदिर के बगल में फगडोल जतरा मैदान में होलिका दहन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चतरा वासियों के संग होली के रंग में रंगे मंत्री सत्यानंद भोक्ता, हुआ धमाल

मैदान में फगडोल जतरा समिति होलिका दहन कर फगुआ की शुरुआत की गई. इस मौके पर महंत गोकुल दास ने विधिवत् पूजा अर्चना कर होलिका दहन संपन्न किया हुआ. होलिका दहन से पूर्व समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई गणमान्य सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.

चुटिया के फगडोल जतरा मैदान में आयोजित होलिका दहन ऐतिहासिक होलिका दहन माना जाता है. यहां पर वर्ष 1685 से ही नागवंशी परंपरा के अनुसार होलिका दहन की जाती है और फगुआ की शुरुआत मान ली जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.