ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price in Jharkhand: झारखंड के लोगों के लिए सुकून वाला सोमवार, नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम - झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price झारखंड में सोमवार को को पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं. रांची हो या जमशेदपुर, धनबाद हो या बोकारो या पलामू सभी प्रमुख शहरों में डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर रहे.

Petrol Diesel Price in Jharkhand
रखंड के लोगों को लिए सुकून वाला सोमवार
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:39 AM IST

रांचीः झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार को बढ़ने के बाद सोमवार को स्थिर रहे. रविवार झारखंड के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ था. सोमवार को दाम नहीं बढ़ने से आम लोगों को राहत मिली है. 11 दिन बाद रविवार को रांची में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे. लेकिन सोमवार को दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इस दिन रांची में पेट्रोल 98.93 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.97 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी, 26 दिसंबर को मिले 60 नए संक्रमित

जमशेदपुर में पेट्रोल का भाव 98.87 रुपये प्रति लीटर

सोमवार को झारखंड के जमशेदपुर शहर में पेट्रोल-डीजल 98.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. रविवार को भी इसी रेट पर यहां पेट्रोल मिल रहा था. डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी यहां डीजल 91.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

धनबाद, बोकारो और पलामू में भी बढ़े दाम

पेट्रोल डीजल के दाम के लिहाज से सोमवार झारखंड के लोगों के लिए सुकून भरा है. इस दिन झारखंड के सभी प्रमुख शहर में ईंधन के मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी जगह पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार के दाम पर ही मिल रहे हैं. इससे धनबाद, बोकारो और पलामू समेत सभी शहरों के लोगों ने आज राहत की सांस ली है. सोमवार को धनबाद में पेट्रोल के दाम 98.81 रुपया प्रति लीटर, बोकारो में 99.08 रुपया प्रति लीटर और पलामू में 100.85 रुपया प्रति लीटर रहा, जबकि इस दिन डीजल का भाव धनबाद में 91.83 रुपया प्रति लीटर, बोकारो में 92.11 रुपया प्रति लीटर और पलामू में 93.88 रुपया प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल प्राइस झारखंड के प्रमुख शहरों में (रुपये प्रति लीटर)

शहरपेट्रोलडीजल
रांची98.93 (+0.41)91.97 (+0.41)
जमशेदपुर98.87 (+0.42)91.89 (+0.41)
धनबाद98.81 (+0.23)91.83 (+0.22)
बोकारो99.08 (+0.30)92.11 (+0.30)
पलामू100.85(+0.34)93.88(+0.34)

पलामू में पेट्रोल के दाम 101 के करीब

पिछले 12 दिन के पेट्रोल-डीजल के दाम के आंकड़ों को देखें तो पलामू में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से नीचे नहीं आए हैं. शनिवार को पलामू में पेट्रोल 100.51 रुपया प्रति लीटर और डीजल 93.54 रुपया प्रति लीटर बिका. जबकि अगले दिन रविवार को इसमें 34 पैसे की बढ़त दर्ज की गई. इस दिन पलामू में पेट्रोल 100.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. वहीं सोमवार को भी इस दाम पर पेट्रोल और डीजल मिल रहे हैं.

रांचीः झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार को बढ़ने के बाद सोमवार को स्थिर रहे. रविवार झारखंड के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ था. सोमवार को दाम नहीं बढ़ने से आम लोगों को राहत मिली है. 11 दिन बाद रविवार को रांची में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे. लेकिन सोमवार को दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इस दिन रांची में पेट्रोल 98.93 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.97 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी, 26 दिसंबर को मिले 60 नए संक्रमित

जमशेदपुर में पेट्रोल का भाव 98.87 रुपये प्रति लीटर

सोमवार को झारखंड के जमशेदपुर शहर में पेट्रोल-डीजल 98.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. रविवार को भी इसी रेट पर यहां पेट्रोल मिल रहा था. डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी यहां डीजल 91.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

धनबाद, बोकारो और पलामू में भी बढ़े दाम

पेट्रोल डीजल के दाम के लिहाज से सोमवार झारखंड के लोगों के लिए सुकून भरा है. इस दिन झारखंड के सभी प्रमुख शहर में ईंधन के मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी जगह पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार के दाम पर ही मिल रहे हैं. इससे धनबाद, बोकारो और पलामू समेत सभी शहरों के लोगों ने आज राहत की सांस ली है. सोमवार को धनबाद में पेट्रोल के दाम 98.81 रुपया प्रति लीटर, बोकारो में 99.08 रुपया प्रति लीटर और पलामू में 100.85 रुपया प्रति लीटर रहा, जबकि इस दिन डीजल का भाव धनबाद में 91.83 रुपया प्रति लीटर, बोकारो में 92.11 रुपया प्रति लीटर और पलामू में 93.88 रुपया प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल प्राइस झारखंड के प्रमुख शहरों में (रुपये प्रति लीटर)

शहरपेट्रोलडीजल
रांची98.93 (+0.41)91.97 (+0.41)
जमशेदपुर98.87 (+0.42)91.89 (+0.41)
धनबाद98.81 (+0.23)91.83 (+0.22)
बोकारो99.08 (+0.30)92.11 (+0.30)
पलामू100.85(+0.34)93.88(+0.34)

पलामू में पेट्रोल के दाम 101 के करीब

पिछले 12 दिन के पेट्रोल-डीजल के दाम के आंकड़ों को देखें तो पलामू में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से नीचे नहीं आए हैं. शनिवार को पलामू में पेट्रोल 100.51 रुपया प्रति लीटर और डीजल 93.54 रुपया प्रति लीटर बिका. जबकि अगले दिन रविवार को इसमें 34 पैसे की बढ़त दर्ज की गई. इस दिन पलामू में पेट्रोल 100.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. वहीं सोमवार को भी इस दाम पर पेट्रोल और डीजल मिल रहे हैं.

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.