रांची: पेट्रोल डीजल की नई कीमतों को जारी कर दिया गया है(Petrol Diesel Price In Jharkhand). रविवार को जारी कीमतों के मुताबिक झारखंड के कुछ जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम में आंशिक रूप से कमी की गई है तो कई जिलों में दाम में बढ़ोतरी हुई है. दाम में हुए बदलाव से लोगों को कुछ खास राहत नहीं मिली है. आइये जानते हैं कि झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल का रेट क्या है.
रांची में पेट्रोल का दाम: नए रेट के मुताबिक राजधानी रांची में पेट्रोल के दाम में रविवार के मुकाबले आज बढ़ोतरी हुई है. रांची में पेट्रोल 99.89 ₹ प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल का दाम 94.70₹ प्रति लीटर है. इसके साथ ही जमशेदपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल डीजल के दाम में कमी हुई है. इस तरह जमशेदपुर में पेट्रोल का दाम 100.19 ₹ प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 94.98₹ प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.
धनबाद में दाम: धनबाद में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. अभी धनबाद में पेट्रोल का मूल्य 100.16₹ प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का मूल्य 94.95 ₹ प्रति लीटर हो गया है. वहीं पलामू में पेट्रोल डीजल के दाम कल के मुकाबले घटे हैं. पलामू में आज पेट्रोल 102.10 ₹ प्रति लीटर और डीजल 96.90₹ प्रति लीटर मिल रहा है.
बोकारो में पेट्रोल डीजल के दाम: बोकारो में पेट्रोल डीजल के दाम में कल के मुकाबले आज बढ़ोतरी हुई है. बोकारो में आज पेट्रोल की कीमत 100.43₹ प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 95.22₹ रुपये प्रति लीटर है. जबकि हजारीबाग की बात करें तो यहां कल के मुकाबले आज पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. दाम में बढ़ोतरी के बाद हजारीबाग में पेट्रोल 101.14 ₹ प्रति लीटर जबकि डीजल 95.94 ₹ प्रति लीटर मिल रहा है.